16 को था कैंसर मरीज का ऑपरेशन, ठगों ने खाते से निकाले 60 हजार Chandigarh News

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 60 हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति हुआ है जिसका 16 अगस्त को कैंसर का ऑपरेशन है।

By Edited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 10:34 AM (IST)
16 को था कैंसर मरीज का ऑपरेशन, ठगों ने खाते से निकाले 60 हजार  Chandigarh News
16 को था कैंसर मरीज का ऑपरेशन, ठगों ने खाते से निकाले 60 हजार Chandigarh News

जागरण संवाददाता, मोहाली। एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 60 हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति हुआ है जिसका 16 अगस्त को कैंसर का ऑपरेशन है। पीड़ित ने यह रकम अपने इलाज के लिए जमा की थी। ठगों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से कुछ रुपये निकाल लिए और कुछ पैसों की ऑनलाइन शा¨पग की। पीड़ित राधे श्याम राज निवासी एटीएस को अपने साथ ठगी का पता तब चला जब वह पैसे निकालने बैंक गया और उसे बैंक कर्मियों ने बताया कि उसका खाता खाली है।

राधे श्याम राज ने इसकी सूचना जीरकपुर थाना पुलिस को दी है। पीड़ित ने कहा कि उसने यह रकम अपने ऑपरेशन के लिए जोड़ी थी। मदद के बहाने बदल लिया एटीएम कार्ड राधे श्याम राज ने शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से गांव इसकार जिला बलिया (यूपी) का रहने वाला है। मोहाली सेक्टर-121 स्थित ऐके फार्म के पास निर्माणाधीन एटीएस सोसायटी में लेबर का काम करता है और वहीं रहता है। 21 जुलाई को जीरकपुर पेट्रोल पंप के पास एटीएम से पैसे निकालने गया था। जब वह पैसे निकालने गया तो वहां तीन लड़के खड़े थे। एक युवक ने उसकी पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। राधे श्याम ने बताया कि उसके खाते में 69 हजार 412 रुपये थे। सारी ट्रांजेक्शन की जानकारी बैंक से मिली ठगों ने पटियाला परमार फिलिंग स्टेशन से 5 हजार का पेट्रोल डलवाया, 25 हजार रुपए कैश निकलवाया। उसके बाद वह पटियाला के रास्ते अंबाला पहुंचे जहां उन्होंने न्यू मोटर अंबाला से 2890 रुपए का बिल कटवाया।

21 जुलाई को ही शाम 24 सेवन आउटलेट में उन्होंने 4504 रुपये की शापिंग की। अगली सुबह 22 जुलाई को वही ठग डेराबस्सी आए जहां उन्होंने फिर से 10-10 हजार रुपये कैश व 2206 रुपये ऑनलाइन इस्तेमाल किए। पीड़ित राधे श्याम ने बताया कि यह सारी ट्रांजेक्शन उसे बैंक जाने पर मिली अकाउंट डिटेल से पता चली। जब उसने बैंक में अपना एटीएम चेक करवाया तो वह लालडू के किसी व्यक्ति का निकला। बैंक कर्मचारियों ने उसका खाता बंदकर एफआइआर दर्ज करवाई। वह इस संबंधी साइबर क्राइम मोहाली को भी शिकायत देने जा रहा है।
 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी