एक साल शिक्षा विभाग नहीं भर सका नर्सरी टीचर्स की पोस्टें

नाकामी टीचर्स के भरोसे पर स्कूलों में दाखिल हो चुके हैं स्टूडेंट्स।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:03 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:03 AM (IST)
एक साल शिक्षा विभाग नहीं भर सका नर्सरी टीचर्स की पोस्टें
एक साल शिक्षा विभाग नहीं भर सका नर्सरी टीचर्स की पोस्टें

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को प्राइवेट के समान अनुभव हो सके, इसके लिए शहर के स्कूलों में नर्सरी क्लास भी है। शहर के 114 सरकारी स्कूल हैं, जिसमें से करीब 105 स्कूलों में नर्सरी क्लास हैं, लेकिन उस क्लास को पढ़ाने वाले टीचर्स की विभाग के पास कमी है। जिसके चलते स्टूडेंट्स भी एडमिशन लेने के बावजूद बिना पढ़ाई के घरों में बैठे है। विभाग के पास इस समय भी नाम के लिए सौ के करीब टीचर्स है लेकिन उसमें ज्यादातर टीचर्स जेबीटी कैडर के हैं। एक साल पहले भर्ती प्रक्रिया की थी शुरू

शिक्षा विभाग ने नर्सरी टीचर्स भर्ती की प्रक्रिया अक्टूबर 2019 में शुरू की थी। जिसमें 131 पोस्टें भरने का टारगेट था, लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी अभी तक विभाग एक भी ज्वाइनिग कराने में नाकाम रहा है। जिससे जहां पर आवेदक परेशान है वहीं पर स्टूडेंट्स के अभिभावक भी परेशान है कि उनके बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है। भर्ती नियमों में उलझकर फंसा है विभाग

शिक्षा विभाग ने जिस समय भर्ती प्रक्रिया शुरू की तो एनटीटी का क्या नजरिया रहेगा इसका क्लीयर नहीं किया। 2017 से पहले एनटीटी का कोर्स एक साल का था, जबकि उसके बाद एनटीटी दो साल की हो गई है। भर्ती प्रक्रिया में आठ सौ के करीब आवेदकों ने आवेदन किया। जिसके बाद विभाग दो साल वाले आवेदकों को भर्ती करना चाहता था लेकिन उनकी संख्या सिर्फ 18 की थी। ऐसे में विभाग परेशानी में है कि आखिर भर्ती किसे करें। दिसंबर तक एनटीटी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चुने गए टीचर्स को ज्वाइनिग दे दी जाएगी।

-रूबिदरजीत सिंह बराड़, डायरेक्टर, स्कूल एजुकेशन

chat bot
आपका साथी