अब घर बैठे दे पाएंगे बिजली, पानी और दुकान का बिल

अब बिजली, पानी और दुकान तक का बिल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) योजना के तहत दिया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ डाकिया को घर बुलाना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 07:12 AM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 11:17 AM (IST)
अब घर बैठे दे पाएंगे बिजली, पानी और दुकान का बिल
अब घर बैठे दे पाएंगे बिजली, पानी और दुकान का बिल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अब बिजली, पानी और दुकान तक का बिल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) योजना के तहत दिया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ डाकिया को घर बुलाना है। उसे बिजली, पानी सहित हर छोटा-मोटा बिल एक बार में दिया जा सकता है। इस पेमेंट को करने का कोई चार्ज नहीं होगा बल्कि डाकिया को इसके लिए अलग से इन्सेंटिव मिलेगा। योजना का आरंभ एक सितंबर को सांसद किरण खेर करेंगी। इसके लिए पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स-42 में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का आरंभ किया जाएगा। यह जानकारी वीरवार को सेक्टर-17 स्थित कार्यालय में चीफ पोस्टमास्टर जरनल अनिल कुमार ने दी। अब बैंक होगा द्वार

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुरू होने से अब बैंक हर किसी के घर में पहुंच जाएगा। कैश लेने के लिए किसी बैंक या फिर एटीएम जाने की जरूरत नहीं है और न ही कोई पिन नंबर याद रखने की जरूरत है। योजना के तहत डाकघर आधार कार्ड नंबर से अकाउंट खोलेगा। उसके बाद एक क्यूआरए वाला कार्ड संबंधित व्यक्ति को दिया जाएगा। उस कोड को स्मार्ट फोन से स्कैन किया जाएगा या फिर पोज मशीन से स्वाइप किया जाएगा। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि डाकिया आपके एक बार बुलाने पर आपके घर आ जाएगा। एक लाख तक की हो सकेगी ट्रांजेक्शन

इस योजना से एक लाख रुपये तक की ट्रांजेक्शन हो सकेगी। यदि डाकघर में मौजूद अकाउंट में राशि एक लाख रुपये से बढ़ जाती है तो वह अपने-आप व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चली जाएगी और उसका कोई चार्ज नहीं देना होगा। एक लाख रुपये जमा करने पर चार प्रतिशत के हिसाब से ब्याज भी मिलेगा। कैशलेस करना है मुख्य मकसद

अनिल कुमार ने बताया कि इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य कैशलेस को बढ़ावा देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए स्वाइस मशीनों की कमी है जिसके कारण इस योजना को शुरू किया है। हर प्रकार का बिल भी इस योजना से देय होगा। चंडीगढ़ में सितंबर माह के भीतर एक लाख अकाउंट खोलने का टारगेट है। यह अकाउंट शहर के स्थानीय निवासियों के अलावा दूसरे राज्यों से आकर बसे लोगों का भी खुल सकेगा। योजना का सबसे ज्यादा फायदा चंडीगढ़ में मौजूद स्लम एरिया के लोगों को मिलेगा क्योंकि इससे लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी और बैंक की भीड़ भी कम होगी।

chat bot
आपका साथी