नवजोत सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर में फिर छिड़ी जुबानी जंग, जानें किस मुुद्दे पर अब दोनों में हुआ वार और पलटवार

Navjot Singh Sidhu vs Captain Amarinder Singh पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बीच एक बार फिर जुुबानी जंग छिड़ गई है। सिद्धू ने कैप्‍टन को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों का निर्माता बताया ताे अमरिंदर ने उनके ज्ञान पर सवाल उठा दिया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:34 AM (IST)
नवजोत सिद्धू  और कैप्टन अमरिंदर में फिर छिड़ी जुबानी जंग, जानें किस मुुद्दे पर अब दोनों में हुआ वार और पलटवार
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Navjot Singh Sidhu vs Captain Amarinder Singh: पंजाब की सियासत में नवजोत सिंह सिद्धूू और पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बीच फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों नेताओं के बीच इस बार तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर भिड़ंंत हुई है। नवजोत सिद्धू ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को केंद्रीय कृषि कानूनों का निर्माता करार दिया तो पूर्व सीएम ने पलटवार कर सिद्धू के ज्ञान पर ही सवाल उठा दिया।   

सिद्धू ने कैप्टन को बताया तीन कृषि कानूनों का निर्माता तो अमरिंदर ने गुरु के ज्ञान पर उठाया सवाल

कांग्रेस के प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला। सिद्धू ने कैप्टन का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, कैप्टन तीन काले कानून को निर्माणकर्ता हैं। जो अंबानी को पंजाब की किसानी में लाए, जिन्होंने पंजाब की किसानी को बर्बाद कर दिया। कैप्टन ने भी सिद्धू को जवाब देने में देरी नहीं की। उन्होंने कहा, आप (सिद्धू) को फसल विविधीकरण और कृषि कानून में अंतर समझ में नहीं आता है।

The Architect of 3 Black Laws … Who brought Ambani to Punjab’s Kisani … Who destroyed Punjab’s Farmers, Small traders and Labour for benefiting 1-2 Big Corporates !!#FarmLaws #FarmersProtest pic.twitter.com/Yn0FIwtmPf

— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 21, 2021

सिद्धू- तीन काले कानून के निर्माणकर्ता हैं पूर्व सीएम, कैप्‍टन बाेले--आप नहीं जानते कानून व विविधीकरण में अंतर

कैप्टन के अपनी पार्टी बनाकर भाजपा के साथ समझौता करने की बात कहने के बाद कांग्रेस के नेता लगातार पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला कर रहे है। इसी क्रम में सिद्धू ने कैप्टन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कैप्टन कह रहे हैं कि जब मैं 1985-86 में कृषि मंत्री था, तब ही देख लिया था कि पंजाब में क्या होने वाला है। जब मेरी सरकार आई तो मैंने टापीकाना और अंबानी के साथ बात की। मैंने मुकेश अंबानी से बात की और उनसे कहा कि आप पंजाब में आए तो बीज भी आप दो, देखभाल भी आप करो और फलों और सब्जियों को ले जाकर अपने स्टोर पर ले जाकर बेचो।

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कैप्टन का पुराना वीडियो

‘What a fraud and cheat you are @sherryontopp! You’re trying to pass off my 15-year-old crop diversification initiative as connected with #FarmLaws, against which I’m still fighting and with which I’ve linked my own political future!’: @capt_amarinder 1/3 https://t.co/Eg1aPJ1isS— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 21, 2021

कैप्टन अमरिंदर के इस वीडियो को सिद्धू ने कृषि कानून से जोड़ते हुए कहा कि कैप्टन तीन काले कानून के निर्माणकर्ता हैं। वहीं, पंजाब के किसानी में अंबानी को लाए। जिन्होंने पंजाब के किसान को तबाह किया। छोटे ट्रेडर और मजदूरों की जगह एक दो बड़े कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाया। सिद्धू के इस ट्वीट पर कैप्टन ने पलटवार करते हुए लिखा, आप (सिद्धू) कितने धोखेबाज हैं। सिद्धू आप मेरी 15 साल पुरानी फसल विविधीकरण पहल को कृषि कानून से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके खिलाफ मैं अभी भी लड़ रहा हूं और जिसके साथ मैंने अपना राजनीतिक भविष्य जोड़ा है।

‘It’s obvious @sherryontopp you’re clueless about Punjab’s & its farmers’ interests. You clearly don’t know the difference between diversification & what the #FarmLaws are all about. And yet you dream of leading Punjab. How dreadful if that ever happens!’: @capt_amarinder 2/3— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 21, 2021

कैप्टन ने भी जवाब दिया, इनवेस्ट पंजाब का विरोध किया क्या

कैप्टन अमरिंदर ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' यह स्पष्ट है कि सिद्धू आप पंजाब और उसके किसान हितों के बारे में अनजान हैं। आप स्पष्ट रूप से विविधीकरण और कृषि कानूनों के बीच अंतर नहीं जानते हैं। और फिर भी आप पंजाब का नेतृत्व करने का सपना देखते हैं। कितना भयानक होगा अगर ऐसा कभी होता है।' 

‘And it’s hilarious @sherryontopp that you’ve chosen to post this video at a time when @INCPunjab govt is going all out to promote its upcoming Progressive Punjab Investors’ Summit. Or are you opposed to that too?’: @capt_amarinder 3/3— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 21, 2021

वहीं, तीसरे ट्वीट में कैप्टन ने लिखा आपने (नवजोत सिंह सिद्धू ने ) मेरा वीडियो तब पोस्ट किया है जब पंजाब सरकार पंजाब इनवेस्टर समिट करवाने जा रही है। क्या आपने इसका विरोध किया। बता दें कि पंजाब सरकार पिछले लंबे समय से इनवेस्टर समिट करवा रही है। जिसमें देश की विभिन्न कंपनियों को पंजाब में इनवेस्ट करने के लिए न्योता दिया जाता है। इस बार यह समिट 27 और 28 अक्टूबर को है।

chat bot
आपका साथी