अब चालान भुगतान के लिए आरटीए के नहीं लगाने पड़ेगें चक्कर

तीनों सब डिविजन मोहाली खरड़ व डेराबस्सी के लोगों को अब चालान भुगतान के लिए रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:57 PM (IST)
अब चालान भुगतान के लिए आरटीए के नहीं लगाने पड़ेगें चक्कर
अब चालान भुगतान के लिए आरटीए के नहीं लगाने पड़ेगें चक्कर

जागरण संवाददाता, मोहाली : तीनों सब डिविजन मोहाली, खरड़ व डेराबस्सी के लोगों को अब चालान भुगतान के लिए रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। लोग अपने घरों के नजदीक एसडीएम दफ्तर या तहसीलदार के दफ्तर में जाकर आसानी से चालान भर पाएंगे। इसको लेकर योजना तैयार की जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। अगर उच्च अधिकारियों से अनुमति मिल जाती है तो दीपावली तक यह सुविधा लोगों को मिल जाएगी। इससे जहां लोगों को आरटीए दफ्तर के बाहर लगने वाली लाइनों से मुक्ति मिलेगी। वहीं, वाहनों से दौड़भाग भी खत्म होगी और लोगों का समय बचेगा। प्रशासन को उम्मीद है कि ऐसा करने से सरकार का राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी पहल होगी, क्योंकि कई लोग महीनों तक चालान भुगतने के लिए नहीं आते। वहीं, पुलिस की ओर से ई-चालान सिस्टम शुरू करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इससे लोगों को काफी फायदा होगा और वह घर बैठे ही ट्रैफिक नियमों के तहत काटे गए चालान भर सकते हैं। जिले में तीन सब डिवीजन हैं, जबकि पूरे जिले के ट्रैफिक चालान भुगतने के लिए केवल मोहाली में ही आरटीए दफ्तर है। ऐसे में तीन सब डिवीजन से लोगों के पहुंचने से वहां पर लंबी लाइन लगी रहती है, जिससे लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। लोगों का समय खराब न हो इसलिए कई बार कमीशन एजेंटों के जरिए चालान भुगतान किए जाते हैं। इसका भंडाफोड़ पुलिस ने पिछले दिनों किया गया था, जिसके बाद आरटीए के चार कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया, लेकिन अगर सब डिवीजन पर ही चालान का भुगतान शुरू हो जाता है तो लोगों को एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे ही चालान का भुगतान कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी