चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने कमर्शियल प्रापर्टी को बेचने के लिए बड़ा दांव खेला, जानें क्या कदम उठाया

दोनों साइड बरामदे वाले कॉर्नर कॉमर्शियल लीज होल्ड प्रापर्टी का रेट 50 फीसद तक कम किया गया है। मनीमाजरा का कॉर्नर स्मॉल बूथ 75 लाख से कम होकर 37 लाख रुपये में मिलेगा। मनीमाजरा में ही कॉर्नर स्मॉल बूथ-201 अब 97 लाख से कम होकर 47 लाख हो गया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 01:10 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 01:10 PM (IST)
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने कमर्शियल प्रापर्टी को बेचने के लिए बड़ा दांव खेला, जानें क्या कदम उठाया
मनीमाजरा में ही कॉर्नर स्मॉल बूथ-201 अब 97 लाख से कम होकर 47 लाख हो गया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़।चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) ने अपनी कॉमर्शियल प्रापर्टी को बेचने के लिए बड़ा दांव खेला है। कई बार ई-टेंडर के बाद भी प्रापर्टी नहीं बिकी तो इसके रिजर्व प्राइज में सीधे 20 से 50 फीसद की कटौती कर दी। सबसे बड़ी आपको मौके पर यह प्रापर्टी देखने का मौका मिल रहा है। देखने के बाद जो प्रापर्टी पसंद आए उसके लिए बिड दी जा सकती है।

सीएचबी ने सभी प्रापर्टी को इंस्पेक्शन के लिए दिन निर्धारित किया है। फ्री होल्ड रेजिडेंशियल यूनिट को हर शनिवार को सुबह 10 से पांच बजे तक देखा जा सकता है। लीज होल्ड रेजिडेंशियल यूनिट को हर बुधवार और लीज होल्ड कॉमर्शियल यूनिट को हर शुक्रवार मौके पर जा देख सकते हैं। प्रत्येक प्रापर्टी पर इंस्पेक्शन के लिए स्टीकर पेस्ट किया गया है ताकि इसकी पहचान हो सके। हर जगह साइट ऑफिस भी इंस्पेक्शन पर बनाए गए हैं। गूगल मैप लोकेशन सीएचबी वेबसाइट पर दी गई है। इस लोकेशन के जरिए प्रापर्टी को देखने पहुंचा जा सकता है। यहां सीएचबी के साइट ऑफिस पर स्थित टीम आपकी मदद भी करेगी।

15 सितंबर से बिड होगी जमा

इस नए ई-टेंडर में 15 सितंबर सुबह 10 बजे से ई-बिड जमा होनी शुरू होंगी। आठ अक्तूबर सुबह दस बजे तक यह बिड सब्मिट होगी। इसके बाद बिड आठ अक्तूबर की सुबह सवा दस बजे ओपन होगी। सीईओ यशपाल गर्ग ने बताया कि पहले की तरह ट्रांसपेरेंट तरीके से टेंडर प्रक्रिया संपन्न होगी। अंतिम समय तक जो सबसे अधिक बिड सब्मिट करेगा उसे फाइनल माना जाएगा। आखिरी वक्त तक बिड को कभी भी कम या ज्यादा किया जा सकेगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इच्छुक प्रतिभागी सीएचबी की वेबसाइट www.chbonline.in

पर विजिट कर विस्तृत प्रक्रिया जान सकता है। नियम शर्तें और प्रापर्टी की सभी जानकारी सूची यहां दी गई है। बिड सब्मिट करने के लिए https://etenders.chd.nic.in

पर रजिस्टर्ड कराना होगा। ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और डिजिटल सिग्नेचर बेसिक जरूरत रजिस्ट्रेशन के लिए रहेगी। 18 वर्ष से ऊपर कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है। फिर चाहे वह एनआरआई, पीआईओ हो। पहले से रेजिडेंशियल कॉमर्शियल प्रापर्टी है तो भी कोई दिक्कत नहीं है।

कॉर्नर बूथ अब 50 फीसद तक सस्ता

दोनों साइड बरामदे वाले कॉर्नर कॉमर्शियल लीज होल्ड प्रापर्टी का रेट 50 फीसद तक कम किया गया है। मनीमाजरा का कॉर्नर स्मॉल बूथ 75 लाख से कम होकर 37 लाख रुपये में मिलेगा। मनीमाजरा में ही कॉर्नर स्मॉल बूथ नंबर 201 अब 97 लाख से कम होकर 47 लाख हो गया है।

लीज होल्ड कॉमर्शियल प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

लोकेशन केटेगरी पहले अब रिजर्व प्राइज

मनीमाजरा कन्वीनियंट कॉर्नर शॉप 35 31

-- कन्वीनियंट शॉप 31 25

--- बड़ा बूथ 51 41

सेक्टर-40ए सर्विस बूथ 36 29

लीज होल्ड रेजिडेंशियल प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

सेक्टर-39 एचआईजी 1.5 करोड़ 94 लाख

सेक्टर-41डी एलआईजी 22 20 लाख

मनीमाजरा केटेगरी-2 96 87

रेजिडेंशियल फ्री होल्ड प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

सेक्टर-51 एमआईजी -- 90

सेक्टर-63 टू बेडरूम -- 70

सेक्टर-63 वन बेडरूम -- 44

नोट: रेट लाख रुपये में हैं।

chat bot
आपका साथी