पंजाब के बड़े नेताओं ने भी लगाया था पैसा, करोड़ो रुपये ले भागे जीबीपी ग्रुप के बिल्डर

गुप्ता बिल्डर एंड प्रमोटर्स (जीबीपी) ग्रुप के बिल्डर्स केवल आम इनवेस्टरों से ही नहीं बल्कि पंजाब के कुछ बड़े नेता के भी प्रोजेक्ट में लगे करीब 20 करोड़ रुपये हजम कर चलते बने। उन्होंने आम लोगों की तरह नेताओं को भी मोटा मुनाफा दिलाने का सपना दिखाया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:24 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:24 AM (IST)
पंजाब के बड़े नेताओं ने भी लगाया था पैसा, करोड़ो रुपये ले भागे जीबीपी ग्रुप के बिल्डर
पंजाब के बड़े नेताओं ने भी लगाया था पैसा, करोड़ो रुपये ले भागे जीबीपी ग्रुप के बिल्डर

जागरण संवाददाता, जीरकपुर (मोहाली):

गुप्ता बिल्डर एंड प्रमोटर्स (जीबीपी) ग्रुप के बिल्डर्स केवल आम इनवेस्टरों से ही नहीं बल्कि पंजाब के कुछ बड़े नेता के भी प्रोजेक्ट में लगे करीब 20 करोड़ रुपये हजम कर चलते बने। उन्होंने आम लोगों की तरह नेताओं को भी मोटा मुनाफा दिलाने का सपना दिखाया था।

इस मामले में कुछ मंत्री का भी नाम सामने आ रहा है। वीरवार को एथेन्स प्रोजक्ट पर करीब 200 के करीब इनवेस्टर पहुंचे। इनवेस्टरों ने कहा कि जीबीपी ग्रुप के बिल्डर सतीश गुप्ता ने उन्हें यह कहकर अपने प्रोजेक्ट में पैसा इनवेस्ट करने को कहता था कि उसके प्रोजेक्ट में पंजाब के कुछ मंत्री और बड़े नेताओं ने भी करोड़ों रुपये इनवेस्ट किए हैं। इनवेस्टरों ने कहा कि सभी प्रोजेक्ट रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट (रेरा) से अप्रूव होने के कारण ही उन्होंने जीबीपी के प्रोजेक्टों में पैसा लगाया था। लेकिन रातों रात उनके करोड़ों रुपये इस कदर डूब जाएंगे कभी नहीं सोचा था। करीब 4500 इनवेस्टरों का लगा है जीबीपी ग्रुप में पैसा

जीबीपी के जीरकपुर-डेराबस्सी, मोहाली व खरड़ में जीबीपी ग्रुप के सैंट्रम, रोजवुड, एथेन्स, कैमिलिया, स्मार्ट सिटी, टैक टाउन कमर्शियल, एयरो पोलिस नाम से प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन प्रोजेक्टों मे 4500 के करीब इनवेस्टर्स ने करोड़ों रुपये लगाए हैं। निवेशकों की कमेटी ने एसएसपी को सौंपी शिकायत

वीरवार को प्रोजेक्ट साइट पर पहुंची एक महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए पांच लाख की एफडी बनाई थी और पांच लाख बुटीक पर काम करके जमा दिए थे। एफडी तोड़ कर वह इनश्योर्ड रिटर्न के चक्कर में 10 लाख रुपये दे बैठी। अब उसके पास कुछ नहीं बचा। जीबीपी के निवेशकों ने अब एक 10 मेंबरी कमेटी बनाई है, जिसने वीरवार को एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी। बड़ा सवाल : बैंकों ने अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिग पर ही पास कर दिया लोन

गुप्ता बिल्डर ने लोगों को ठगने का प्लान काफी अरसा पहले ही शुरू कर दिया था। वे बैंक से लोन उपभोक्ता के नाम पर करवाकर हार्ड कैश खुद रखते रहे और किश्तें उपभोक्ता से भरवाते रहे। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि कई नामी बैंकों ने अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिग पर ही लोन पास कर दिए। साइट की वैरीफिकेशन तक नहीं हुई और जमीन की रजिस्ट्री व रेरा के सर्टीफिकेट के आधार पर लोगों के नाम लोन जारी कर दिए गए। चंडीगढ़ सेक्टर-34 थाने में दी थी शिकायत, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार जीबीपी का सेक्टर-34 स्थित दफ्तर भी अटैच कर लिया गया है। इनवेस्टर अमित गुप्ता ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को वह रमन गुप्ता से मिला। उसने उसके साथ लंच किया। खाना खाते समय बातों-बातों में जब प्रोजेक्ट लेट होने की बात चली तो उन्होंने हंसकर कहा कि 30 के बाद सभी लोग सुखी हो जाएंगे। अमित गुप्ता ने कहा कि वह एक इशारा था जिसे वह समझ नहीं पाए। हालांकि उसने कहा कि गुप्ता बिल्डर पर उन्हें शक था कि वह भागने की फिराक में हैं। इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ सेक्टर-34 थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इन इनवेस्टरों ने लगाया था जीबीपी पर पैसा

जिन निवेशकों ने जीबीपी गु्रप में पैसा लगाया था उनमें ईशत सेठी, भगवान, मंदीप सिंह, विकास, तलवार, संदीप जैसवाल, सर्बजीत सिंह, सचमीत सिंह रंधावा, रवि मोदी, डॉ. राजेश गुप्ता आरती शर्मा, प्रवीन शर्मा, रजिदर सिंह, श्याम गुप्ता, रोहित अरोड़ा, अनुराधा, हर्षपाल सिंह, मनोज कुमार, अनूप चंदर, नवीन शर्मा, मनु कुमार, अशीष चौहान, आखिल, आशीष रैना, राहुल कुमार, मनीष शर्मा,सुखपाल सिंह, मुकेश आनंद, कुलदीप सिंह, वरिदर कुमार, पीएस जौली, वनीता तवर, क्षितिज पांडे, पंकज सूरी, राजेश कुमार, सतीश चंदर, प्रमोद कुमार, लवकेश सैनी, सौरव राजपूत, राजकुमार सिंह, अनमोल गुप्ता, नवाब अहमद, शमीम अहमद, मनप्रीत कौर रंधावा, शांता, विजय कुमारी शर्मा, विमल पांडे, रुपल भसीन, आरती शर्मा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी