प्रशासन के जारी नंबरों को नहीं उठा रहा कोई

खरड़ सब-डिवीजन में बिजली का बुरा हाल है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:19 PM (IST)
प्रशासन के जारी नंबरों को नहीं उठा रहा कोई
प्रशासन के जारी नंबरों को नहीं उठा रहा कोई

24 घंटे में से सिर्फ तीन घंटे आई मुल्लांपुर में बिजली जागरण संवाददाता, मोहाली : खरड़ सब-डिवीजन में बिजली का बुरा हाल है। बिजली सप्लाई बाधित न हो इसके लिए डीसी गिरीश दयालन ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। डीसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए गए थे, लेकिन अब अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे हैं। खरड़ सबडिवीजन के अधीन आने वाले मुल्लांपुर में 24 घंटों में से सिर्फ दो घंटे ही बिजली आई। मुल्लांपुर निवासी हरजिदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने अधिकारियों के नंबर जारी किए गए जब उन पर फोन किया गया, तो कोई फोन ही नहीं उठा रहा। कुछ नंबरों पर तो सिर्फ बिजी टोन ही आती रहती है। ध्यान रहे कि डीसी ने कहा था कि अगर बिजली नहीं आ रही तो आप नो सप्लाई लिखकर 1912 पर मैसेज भेज सकते हैं। लोगों का कहना है कि मैसेज से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा। उधर, खरड़ के कई क्षेत्रों में रविवार रात को भी सिर्फ तीन घंटे बिजली आई। खरड़ की रहने वाली गृहणियों सुनीता, सीरत, ऊषा ने कहा कि अब तक हाल ये हो गया है कि दिन में जब लाइट होती है तब ही नींद पूरी करनी पड़ती है। लाइट न आने के कारण बच्चे रात रात भर सो नहीं पा रहे हैं। हर बार गर्मी के मौसम में ही हाल होता है। सुनीता ने बताया कि कई बार बिजली के दफ्तर फोन किया लेकिन फोन नहीं मिलता। अगर मिल जाता है तो फोन उठाने वाले कर्मचारी बिजली चार पांच घंटे में आने की बात कह कर फोन रख देते हैं। तर्क देते हैं कि बिजली में तकनीकी खराबी है। ठीक करने के लिए कर्मचारी नहीं लाइट आने में टाइम लगेगा। पिछले कई दिनों से लोग बिजली की समस्या से परेशान हो रहे है।

chat bot
आपका साथी