9 थाना प्रभारियों समेत 23 इंस्पेक्टर बदले, जानें कौन कहां देगा सेवाएं

चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर एपीआरओ, 9 थाना प्रभारियों समेत 23 इंस्पेक्टरों के तबादले के ऑर्डर जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 03:02 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 04:43 PM (IST)
9 थाना प्रभारियों समेत 23 इंस्पेक्टर बदले, जानें कौन कहां देगा सेवाएं
9 थाना प्रभारियों समेत 23 इंस्पेक्टर बदले, जानें कौन कहां देगा सेवाएं

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर एपीआरओ, 9 थाना प्रभारियों समेत 23 इंस्पेक्टरों के तबादले के ऑर्डर जारी किए हैं। इन इंस्पेक्टरों को थाना, ट्रैफिक, पुलिस लाइन, ज्यूडिशियल लॉकअप में ट्रांसफर किया गया है। इस ऑर्डर को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश है। यूटी पुलिस विभाग के नए इंस्पेक्टर एपीआरओ प्रदीप कुमार को इंस्पेक्टर रामदयाल की जगह लगाया गया है। इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी सेक्टर-3 थाना से सेक्टर-26 थाना, इंस्पेक्टर नीरज सरना को पुलिस लाइन से सेक्टर-3 थाना, बलदेव सिंह को मलोया थाना से सेक्टर-34, अजय कुमार को सेक्टर-34 थाना से पुलिस लाइन, राजदीप सिंह को सेक्टर-39 थाना से मलोया, मनिंदर सिंह को सेक्टर-17 थाना से सेक्टर-39 थाना, लखवीर सिंह को सेक्टर-11 थाना से आइटी पार्क थाना, राजीव कुमार को आइटी पार्क थाने से सेक्टर-11, जसपाल सिंह को सेक्टर-26 थाना से सेक्टर-17 थाना और शादी लाल को पीसीआर से सेक्टर-19 थाना प्रभारी बनाया गया हैं। इसके अलावा इंस्पेक्टर कर्मचंद, जसविंदर सिंह को पुलिस लाइन, कुलदीप कौर को सेक्शन विंग, जसपाल को ट्रैफिक, सुखदीप सिंह को एएचटीयू, दलबीर सिंह को क्राइम ब्रांच, प्रदीप कुमार एपीआरओ, दिलशेर सिंह को पुलिस लाइन, मलकीत सिंह ज्यूडीशियल लॉकअप, दविंदर सिंह को सीसीआइसी, सुरेंदर कुमार, सरवन कुमार को सेक्शन विंग में भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी