बब्बर खालसा के 4 संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धमाके की थी योजना Chandigarh News

अातंकियाें पर आर्म्स एक्ट गैरकानूनी गतिविधियों सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं। बब्बर खालसा इंटरनेशन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 02:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 03:35 PM (IST)
बब्बर खालसा के 4 संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धमाके की थी योजना Chandigarh News
बब्बर खालसा के 4 संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धमाके की थी योजना Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन। NIA ने मोहाली की विशेष अदालत में वीरवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के चार संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चारों के खिलाफ पंजाब में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सिलसिलेवार बम धमाके कर दहशत फैलाने की योजना बनाने का आरोप है।

अातंकियाें पर आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियों सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं लगाई गई हैं। बब्बर खालसा इंटरनेशन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के मुताबिक मुख्य आरोपित कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया और उसके साथी बड़े स्तर पर पंजाब में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे थे। इनका मकसद पंजाब में दोबारा आतंकवाद फैलाना था।

इनके खिलाफ दायर की चार्जशीट

कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया निवासी दोराहा, खन्ना (लुधियाना), रविंदरपाल सिंह उर्फ रवि निवासी गांव मेहना जिला मोगा, जगदेव सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव टालनिया जिला फतेहगढ़ साहिब, हरचरण सिंह निवासी शिव राम पार्क एक्सटेंशन-2 नंगलोई, दिल्ली। एक अन्य आरोपित के खिलाफ जांच अभी जारी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी