न्यू चंडीगढ़ में GMADA की ईको सिटी-2 हाउसिंग स्कीम से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर, इस दिन घोषित होगा लकी ड्रा

गमाडा ने ईको सिटी-2 की हाउसिंग स्कीम को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। लकी ड्रा में सफल लोगों को 15 मार्च तक प्लाट का आफर लेटर जारी कर दिया जाएगा। प्लाटों के लिए गमाडा ने लकी ड्रा की तिथि भी फाइनल कर दी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:06 PM (IST)
न्यू चंडीगढ़ में GMADA की ईको सिटी-2 हाउसिंग स्कीम से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर, इस दिन घोषित होगा लकी ड्रा
गमाडा द्वारा 29 जनवरी तक हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

चंडीगढ़, [डा. सुमित सिंह श्योराण]। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) पंजाब द्वारा न्यू चंडीगढ़ (मुल्लापुर) में ईको सिटी-2 में हाउसिंग स्कीम लांच की गई है। स्कीम के तहत जनरल पब्लिक के लिए 289 रेजिडेंशियल प्लाट का लकी ड्रा निकाला जाएगा। गमाडा ने स्कीम को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। लकी ड्रा में सफल लोगों को 15 मार्च तक प्लाट का आफर लेटर जारी कर दिया जाएगा। प्लाटों के लिए गमाडा ने लकी ड्रा की तिथि भी फाइनल कर दी है। 22 फरवरी 2021 को मोहाली के सेक्टर-88 स्थित कम्यूनिटी सेंटर पूर्व प्रीमियम अपार्टमेंट में सुबह 11 बजे लकी ड्रा आयोजित किया जाएगा। काफी समय बाद गमाडा की ओर से आम पब्लिक के लिए रिहायशी प्लाट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। गमाडा को इस स्कीम से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। जिसके बाद गमाडा ने इन प्लाट्स के लिए आवेदन की तिथि को भी बढ़ा दिया।

यह रहेगा लकी ड्रा और पोजेशन तक का पूरा शेड्यूल

29 जनवरी तक स्कीम के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 5 फरवरी को आवेदन करने वालों की गमाडा वेबसाइट पर लिस्ट जारी होगी। 10 फरवरी तक आवेदन में किसी तरह के आब्जेक्शन या करेक्शन का समय मिलेगा। 22 फरवरी 2021 को मोहाली में लकी ड्रा होगा। 23 फरवरी को गमाडा वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। 10 मार्च तक लकी ड्रा में कैंडिडेट्स को जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। 15 मार्च को लेटर आफ इनटेंट(मालिकाना हक) जारी होगा। लेटर जारी होने के 30 दिन के अंदर प्लाट की 25 फीसद राशि जमा करनी होगी।

29 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि 

गमाडा की इको सिटी-2 में 289 प्लाट्स के लिए लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। 9000 के करीब आवेदन फार्म बिक चुके हैं। लोगों के रुझान को देखते हुए आवेदन की तिथि को 14 जनवरी से बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दिया है। गमाडा ने 25000 रूपये प्रति स्केयर यार्ड रिजर्व प्राइस रखा है। यानि गमाडा के चार कनाल (दो हजार स्केयर यार्ड) प्लाट की कीमत करीब पांच करोड़ होगी। आठ मरले (200 स्केयर यार्ड) प्लाट 50 लाख होगा। स्कीम के तहत 200 स्केयर यार्ड के 20 प्लाट, 300 स्केयर यार्ड के 150, 400 स्केयर यार्ड के 5 प्लाट, 450 स्केयर यार्ड के 5 प्लाट, 500 स्केयर यार्ड के 40, 1000 स्केयर यार्ड के 63 और 2000 स्केयर यार्ड के 6 प्लाट के लिए 22 फरवरी को लकी ड्रा होगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी