सतलुज हाफ मैराथन में शहर की नीरू कक्कड़ ने हासिल किया पहला स्थान Chandigarh News

गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 की स्टाफ नर्स नीरू अभी तक चार इंटरनेशनल मेडल के साथ 60 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:44 AM (IST)
सतलुज हाफ मैराथन में शहर की नीरू कक्कड़ ने हासिल किया पहला स्थान Chandigarh News
सतलुज हाफ मैराथन में शहर की नीरू कक्कड़ ने हासिल किया पहला स्थान Chandigarh News

जेएनएन, चंडीगढ़। शहर की इंटरनेशनल एथलीट नीरू कक्कड़ ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित सतलुज हाफ मैराथन में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले नीरू कक्कड़ ने चंडीगढ़ में आयोजित टफमैन चंडीगढ़ हाफ मैराथन में दूसरा स्थान हासिल किया था। साल 2019 में नीरू कक्कड़ ने अब तक 10 मैराथन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था, जिसमें से उन्होंने आठ में मेडल जीते। गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 की स्टाफ नर्स नीरू अभी तक चार इंटरनेशनल मेडल के साथ 60 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। नीरू कक्कड़ ने बताया कि वह अपने कॉलेज टाइम में पंजाबी यूनिवर्सिटी की तरफ से इंटर यूनिवर्सिटी खेली हुई हैं। इसके बाद वह नौकरी में व्यस्त हो गई और दौड़ उनसे छूट गई।

इस साल 10 मैराथन में जीते 8 मेडल

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आने लगी तो दोबारा दौड़ लगाना शुरू कर दिया, आज वह रोजाना 2 घंटे के करीब दौड़ लगाती हैं। साल 2019 में नीरू कक्कड़ जीत चुकी हैं 8 मेडल मास्टर एथलीट नीरू कक्कड़ ने इसी साल 10 मैराथन में हिस्सा लिया। इसमें 8 मैराथन में उन्होंने मेडल हासिल किया। नीरू ने ऑल इंडिया सिविल सर्विस गेम्स में चडीगढ़ की तरफ से हिस्सा लिया। उन्होंने एसबीआइ ग्रीन मैराथन में तीसरा स्थान हासिल किया। रोपड़ मैराथन में ब्रांज मेडल, नंगल में आयोजित व्हील एंड स्टराइड्स मैराथन में पहला स्थान, बठिंडा हाफ मैराथन में दूसरा स्थान, पंजाब डेली व‌र्ल्ड मैराथन में मेडल और नगद इनाम,श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित हाफ मैराथन में तीसरा स्थान, लुधियाना हाफ मैराथन में दूसरा स्थान और चंडीगढ़ में आयोजित टफमैन हाफ मैराथन में दूसरा स्थान हासिल किया था।

गौरतलब है कि पिछले साल नीरू कक्कड़ ने मलेशिया के पेनांग में आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर गेम्स में चार मेडल जीतकर शहर का मान बढ़ाया था। नीरू ने प्लस-45 आयुवर्ग की कैटेगरी में 5000 मीटर रेस में हिस्सा लेते हुए दूसरा स्थान,5000 मीटर वॉक में सिल्वर मेडल, 3000 मीटर वॉक में ब्रांज मेडल और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में फिनिशर का मेडल का जीता था।

स्टेट व नेशनल स्तर पर भी जीत चुकी हैं कई खिताब

नीरू ने बताया कि एथलीट चैंपियनशिप में 5 साल पहले हिस्सा लेना शुरू किया था। वे एथलीट चैंपियनशिप के वॉक, रनिंग व मैराथन प्रतियोगिताओं में ही भाग लेती हैं। नीरू ने बताया कि मुझे मेडल जीतने में मजा आता है और मैं अभी बच्चों की तरफ मेडल जीतकर खुश होती है। यही जुनून मुझे मेहनत करने को प्रेरित करता है। मैं रोजाना दो घंटे दौड़ती हूं।

chat bot
आपका साथी