National Ranking Tennis Championship: दिव्यम और अदवित की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

जीरकपुर स्थित रूट्स अकादमी में आयोजित अंडर -14 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों के डबल्स क्वार्टर फाइनल मैच में दिव्यम शर्मा और अदवित तिवारी की जोड़ी ने पार्थ शर्मा और रियान रतन की जोड़ी को 7-6 (8) 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:49 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:49 AM (IST)
National Ranking Tennis Championship: दिव्यम और अदवित की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची
प्रतियोगिता के मुकाबले के दौरान शॉट खेलते खिलाड़ी।

चंडीगढ़, जेएनएन। जीरकपुर स्थित रूट्स अकादमी में आयोजित अंडर -14 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों के डबल्स क्वार्टर फाइनल मैच में दिव्यम शर्मा और अदवित तिवारी की जोड़ी ने पार्थ शर्मा और रियान रतन की जोड़ी को 7-6 (8), 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में आदित्य गर्ग और प्रभव सिब्बल की जोड़ी ने अक्षित रत्ती और अनीश शर्मा की जोड़ी को 6-1, 6-2 से हराया।

प्रतियोगिता में लड़कों के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उमंग सिंह ने हरलाम सिंह को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल मैच में प्रवेश किया। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबलों में हरविन सिंह ने अभिनव चौधरी को 6-2 और 6-3 से, अक्षित ढल्ल ने निर्वाण सिंह गिल को 6-0, 6-0 से, दिव्यम शर्मा ने आर्यवीर शर्मा को 6-3, 6-0 से, अदवित तिवारी ने अभिनव को 6-1, 6-3 से,प्रभव सिब्बल ने सुमुख मौर्य को 6-2,6-3 से और रियान रतन ने आदित्य गर्ग को 6-2, 6-4 से हराया।

वहीं लड़कियों के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महकप्रीत कौर ने राशा सूद सैनी को 6-1, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसी कैटेगरी के अन्य मुकाबलों में कार्तिका कटोच ने प्रियांशी  को 6-1, 6-4 से, एकम कौर ने इरा चड्डा को 6-2, 6-4 से, अगमप्रीत कौर ने लावन्या तिवारी को 6-4, 6-4 से, इशिता मेधा ने सहज लखत को 6-0, 6-1 से हराया। वहीं अक्षिता विशिष्ठ ने जैसमीन कौर को रोमांचक मुकाबले में 6-0, 4-6, 7-5 से हराया। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों में जीत के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें : Axis Bank 4 Crore Theft Case: चंडीगढ़ में Axis Bank से 4 करोड़ रुपये चोरी कर भागा सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ Axis Bank से 4 करोड़ रुपये चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की फिल्मी कहानी, लव मैरिज की तो परिवार ने किया बे-दखल

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी