आदित्य और इनाया ने किया दूसरे दौर में प्रवेश, जीरकपुर में नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

रूट्स अकादमी जीरकपुर में अंडर-16 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। पहले दौर में टॉप वरीयता प्राप्त आदित्य चौहान ने जय आदित्य सिंह को एक तरफा मुकाबले में 6-0 और 6-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 12:31 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 12:31 PM (IST)
आदित्य और इनाया ने किया दूसरे दौर में प्रवेश, जीरकपुर में नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
जीरकपुर में अंडर-16 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

चंडीगढ़, जेएनएन। रूट्स अकादमी जीरकपुर में आयोजित अंडर -16 नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में टॉप वरीयता प्राप्त आदित्य चौहान ने जय आदित्य सिंह को एक तरफा मुकाबले में 6-0 और 6-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य गुप्ता ने ध्रुव चौधरी को 6-4, 6-3 से, समर्पित भाटिया ने जपनाम सिंह को 6-3, 6-0 से, हरविन सिंह ने मेहराब सिंह को 7-6 (4), 6-0 से, उदय बत्रा ने सिद्धार्थ मोहन को 6-2,6-2 से हराया।

वहीं गुरबाज सिंह ने दिव्यम शर्मा ने 6-1, 6-0 से, आरव बिश्नोई ने गुरदीप सिंह को 6-1, 6-1 से, सुखविंदर सिंह ने अनिरुद्ध को 7-6 (7), 6-4 से, हार्दिक खडूंजा ने अर्पित गर्ग को 5-7,6-2 (10-6), उमंग सिंह ने प्रभव को 6-1, 6-3 से, अंकित ने आदित्य भटनागर को 6-2,7-5 से, यश सोलंकी ने कृतार्थ सिंह को 6-2,6-3 से, वर्चस्व ने तानव गुप्ता को 6-0,6-0 से और अक्षत ढल्ल ने लक्ष्य सिंह को 6-1, 6-2 से हराया।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह रखने की मांग, साइकिल यात्रा पर निकले हरपाल

लड़कियों के अंडर -16 आयुवर्ग के मुकाबले में इनाया मित्तल ने अंकिता को 6-2, 6-1 से हराया। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबलों में सिया महाजन ने पुनम को 6-0, 6-1 से, महकप्रीत कौर ने आयुषी प्रजापत को 7-5, 6-4 से, अक्षिधा शर्मा ने कार्तिका कटोच को 6-6,6-3 (10-2) से, गुरबाज तूर ने लावन्या तिवारी को 6-3,6-4 से, अंतरा पंवर ने इरा चड्डा को 6-0, 6-2 से, श्रेया सिंह ने अक्षिता वशिष्ठ को 6-1,7-6 से,  राधा शारदा ने शक्ति सिंह को 6-2, 6-0 से, सरस्वती ने इशिता मेधा को 4-6,6-3 से और एस पांडे ने मनकीरत कौर को 7-5, 6-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की।

 यह भी पढ़ें- मोहाली के किसानों ने किया सरकार को जमीन देने से इंकार, सवा पांच करोड़ प्रति एकड़ के हिसाब से मांगा मुआवजा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी