Chandigarh: नेशनल रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पी राज सुरेश और शंखदीप के बीच होगी खिताबी जंग

बंगाल के शंखदीप दास ने उत्तर प्रदेश के दिव्यांश को 2-11 11-5 12-10 11-8 व 11-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग मुकाबले में हरियाणा की सुहाना सैणी ने ऋषा को 11-4 12-14 11-9 11-6 व 11-5 से हराकर फाइनल में पहुंची।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:52 AM (IST)
Chandigarh: नेशनल रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पी राज सुरेश और शंखदीप के बीच होगी खिताबी जंग
नेशनल रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आज लड़के लड़कियों के फाइन मुकाबले खेले जाएंगे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मोहाली स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स -78 में आयोजित नेशनल रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों के अंडर-17 आयुवर्ग में टॉप वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के पी.राज सुरेश ने बंगाल के अंकुश भट्टाचार्य को 4-3 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पी.राज सुरेश ने अंकुश को पहले सेट में 11-7, 8-11, 11-7, 9-11, 8-11, 11-8 और 11-4 से मात दी।

दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल के शंखदीप दास ने उत्तर प्रदेश के दिव्यांश को 2-11, 11-5, 12-10, 11-8 व 11-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग मुकाबले में हरियाणा की सुहाना सैणी ने ऋषा को 11-4, 12-14, 11-9, 11-6 व 11-5 से हराकर फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में काव्याश्री भास्कर ने जेन्निफर को 11-8, 11-9, 11-8 व 11-6 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

चौथी वरीयता प्राप्त सयाली वानी हारी

चौथी वरीयता प्राप्त सयाली वानी को नेशनल रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लड़कियों के यूथ अंडर-17 वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें राउंड-32 में पश्चिम बंगाल की नंदनी साहब ने 8-11, 9-11, 11-5, 11-8 से हराया। इसी तरह पांचवी वरीयता प्राप्त प्रनीति पी.नैय्यर को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उत्तर प्रदेश की अवनी त्रिपाठी ने 11-8, 8-11, 11-7 व 11-9 से हराया। दिल्ली की रिद्धिमा कपूर ने कर्नाटक की करुणा गजेंद्रन को 11-5, 11-6, 13-11 से हराया। लड़कों के अंडर-17 वर्ग के राउंड -32 में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्दश ओम ने बंगाल के सुमित घोष को 11-8, 11-9 व 11-5 से हराया।

चंडीगढ़ के अर्नव को हार का सामना करना पड़ा

अंडर-17 वर्ग में चंडीगढ़ के अर्नव अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें श्रीकांत कश्यप ने 11-5, 11-7  व 11-5 से हराया। पंजाब के अभिनंद ने दिल्ली के पी गुप्ता को हराया। पहला सेट 11-1 से गंवाने के बाद अगले तीन सेट में उन्होंने 11-7, 11-6 व 11-9 से हार मिली।

दक्ष कश्यप के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत जीती चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी

पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित सैकेेंड ग्रेकोब कप स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर – 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर को तीन विकेट से हराया। मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए दक्ष कश्यप मैन अॉफ द मैच बने। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। टीम की तरफ करन ने 51 रन, तन्मय प्रताप ने 20 रन, तनवीर कपूर ने 11 रन बनाए। वहीं दक्ष कश्यप ने 13 रन देकर एक विकेट झटका।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने 19.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। टीम की तरफ से शिवराज ने नाबाद 54 रन, दक्ष कश्यप ने 31 रन बनाए। वहीं अरहान हरजी ने 22 रन देकर दो विकेट, अन्नत निरवान ने 17 रन देकर दो विकेट और तन्मय प्रताप सिंह ने 10 रन देकर एक विकेट और तानिष्क अोझा ने 21 रन देकर एक विकेट झटका।

chat bot
आपका साथी