पेट्रेल और डीजल के बढ़े दाम के बीच सरसो के तेल ने छ़डाए पसीने

कोरोना महामारी के बीच शहर वासियों को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है। पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों ने शहरवासियों के पसीने छुड़वाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:45 AM (IST)
पेट्रेल और डीजल के बढ़े दाम के बीच सरसो के तेल ने छ़डाए पसीने
पेट्रेल और डीजल के बढ़े दाम के बीच सरसो के तेल ने छ़डाए पसीने

वैभव शर्मा, चंडीगढ़

कोरोना महामारी के बीच शहर वासियों को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है। पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों ने शहरवासियों के पसीने छुड़वाए। अब पेट भरने के लिए आने वाला राशन भी महंगा हो रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के बीच सरसों के तेल की कीमत ने भी लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। राजमा, चने से लेकर लगभग हर दाल की कीमत में 10 से 25 रूपये तक की बढ़ोतरी हुई है। दाल की अचानक बढ़ी कीमतों की वजह से महिलाओं की रसोई का बजट भी डगमगा सा गया है। जो सरसों का तेल कभी 90 रुपये लीटर था वही आज के समय में 160 रुपये से लेकर 205 रुपये तक का बिक रहा है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से शहर में आने वाली सब्जियों की सप्लाई पर भी आने वाले समय में फर्क पड़ेगा। जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती। नाइट क‌र्फ्यू की वजह से मंडी नहीं पहुंची सब्जियों की खेप

सेक्टर 26 स्थित सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि नाइट क‌र्फ्यू की वजह से सब्जियों के ट्रक नहीं पहुंचे हैं। उनका मानना है कि अगर सब्जियों की सप्लाई समय पर शहर में नहीं आती है तो अगले हफ्ते से सब्जियों के दाम में इजाफा हो सकता है।

सरसो के तेल में एकाएक 70 से लेकर 90 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। उसके अलावा दूसरी दालों के दाम भी अब आसमान छूने लग गए हैं। अचानक बढ़ रही महंगाई के बीच घर की रसोई चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

- जसलीन कौर अचानक दाल से लेकर रिफाइंड और सरसो के तेल के दामों में इजाफा हो गया है। मूंग की दाल पहले 80 रूपये के करीब थी लेकिन अब 100 से 110 रुपये हो गई है। मध्यवर्गीय परिवारों पर महंगाई की मार सबसे ज्यादा पड़ती है।

- रोहिणी सैनी पेट्रोल, डीजल और अब खाने का सामान। घर का बजट पूरा बिगड़ गया है। जो सामान पहले 500 रुपये में आता है अब वही समान के लिए 800 रुपये आ रहा है। सब्जियों के दाम के भी बढ़ोतरी हो रही है।

- प्रीति वर्मा अगर मार्केट में दाल लेने जाओ तो, बढि़या क्वालिटी की दाल का रेट 120 रुपये किलो है। अब तो ऐसे हालात हो रही हैं कि पेट भरने के लिए भी सोचना पड़ रहा है क्या पकाया जाए और क्या खाया जाए।

- सीमा ठाकुर एक सप्ताह पहले राजमा की कीमत 90 रुपये के करीब थी। आज की तारीख में वही राजमा 120 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। अगर बासमती चावल भी लेने जाओ तो वह भी 10 रुपये महंगे हो गए हैं।

- आशू बंसल यह हैं दालों के दाम दाल का नाम दाम प्रति किलो में मूंग 100 से 110 रुपये

मसूर 90 से 100 रुपये

चना दाल 70 से 80 रुपये

काले चने 70 से 75 रुपये

राजमा 120 से 140 रुपये

अरहर दाल 100 से 110 रुपये

साबुत माह दाल 90 से 110 रुपये

सोयाबीन 120 से शुरू

सफेद चला 90 से 110 रुपये

साबुत मसूर 80 से 100 रुपये

सरसो का तेल 175 से 200 रुपये लीटर

रिफाइंड (क्वालिटी अनुसार) 90 से 350 रुपये प्रति लीटर

chat bot
आपका साथी