एक साल पहले व्यापारी की मौत को दिखाया सुसाइड, अब बहु, पोते और नौकर पर हत्या का केस

शहर के नामी व्यापारी सेक्टर-10 निवासी अमृत सिंह थापर की संदिग्ध मौत के मामले को जिस थाना पुलिस ने सुसाइड का केस बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:29 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:29 AM (IST)
एक साल पहले व्यापारी की मौत को दिखाया सुसाइड, अब बहु, पोते और नौकर पर हत्या का केस
एक साल पहले व्यापारी की मौत को दिखाया सुसाइड, अब बहु, पोते और नौकर पर हत्या का केस

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़ : शहर के नामी व्यापारी सेक्टर-10 निवासी अमृत सिंह थापर की संदिग्ध मौत के मामले को जिस थाना पुलिस ने सुसाइड का केस बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसी केस में अब करीब एक साल दो महीने और 17 दिन बाद सेक्टर-3 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अब मृतक अमृत सिंह की बहू रूपकमल थापर, पोते प्रभमल और नौकर लवकुश को नामजद किया है। थाना पुलिस ने केस भी उस वक्त दी गई शिकायत और तथ्यों के आधार पर ही दर्ज किया है। उस वक्त परिवार के सदस्यों के खिलाफ मृतक के ही बेटे ने शिकायत दी पर सेक्टर-3 थाना पुलिस ने केस दर्ज करने की बजाय 174 के तहत कार्रवाई कर दी। इस केस को लेकर शुरू से ही थाना पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में रही है। पुलिस जांच पर भी सवाल उठते रहे हैं। बेटे ने दी हत्या की शिकायत, काबू नौकर ने कबूला. फिर भी दर्ज नहीं किया केस

अमृत सिंह थापर के बेटे देवेंद्र सिंह थापर ने पिता की हत्या होने की शिकायत सेक्टर-3 थाना पुलिस को दी थी। अब उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवेंद्र की पत्नी, बेटे और नौकर को आरोपित बनाया हैं। वहीं, थापर की मौत के कुछ दिन बाद उनका नौकर लवकुश घर से गायब हो गया था। पुलिस ने कुछ दिनों बाद उसे पकड़ लिया था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में वह बार-बार अपने बयान बदल रहा था। उसने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि थापर की हत्या हुई है, जिसमें परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल हैं। इस पर हत्या का केस दर्ज करने की बजाय थाना पुलिस ने उसके बयान को ही संदिग्ध बताकर केस दर्ज नहीं किया। परिवार के संदिग्ध सदस्यों से भी पुलिस ने काफी लंबी पूछताछ की थी। हाई प्रोफाइल केस में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने शव का दो बार पोस्टमार्टम भी करवाया था। शहर का नामी परिवार, दिल्ली, मोहाली और विदेश में व्यापार..

सेक्टर-10 निवासी थापर परिवार शहर के नामी और उच्च वर्ग के लोगों में जाना जाता है। उनका गाड़ियों के पा‌र्ट्स बनाने का बिजनेस है। दिल्ली, मोहाली समेत कई अन्य शहरों में उनकी फैक्ट्रियां हैं। विदेश में भी उनका कारोबार है। उनका छोटा बेटा अमेरिका और बड़ा बेटा चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में रहते हैं। यह है मामला

अमृत सिंह पिछले काफी समय से परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे। घटना के करीब दस दिन पहले बड़े बेटे देवेंद्र थापर के घर आए थे। दो अगस्त की सुबह वह बाथरूम गए, काफी देर तक जब बाहर नहीं निकले तो किसी तरह बेटे ने दरवाजा खोला। इस दौरान अमृत सिंह बाथरूम में सीलिग फैन से पगड़ी के जरिए फंदे से लटके हुए थे। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने करीब 7.50 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी। स्वजन उन्हें जीएमएसएच-16 लेकर गए, लेकिन वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

chat bot
आपका साथी