नगर निगम ने सेक्टर 22 की चिक मार्केट काे वेंडर्स से खाली कराया, पुलिस बल रहा तैनात Chandigarh News

सेक्टर 22 की चिक मार्केट कई सालाें से चल रही है। नगर निगम ने शहर के व्यापारियाें के लिए 44 वेंडिंग जाेन की साइटें बनाई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:12 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:14 PM (IST)
नगर निगम ने सेक्टर 22 की चिक मार्केट काे वेंडर्स से खाली कराया, पुलिस बल रहा तैनात Chandigarh News
नगर निगम ने सेक्टर 22 की चिक मार्केट काे वेंडर्स से खाली कराया, पुलिस बल रहा तैनात Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। नगर निगम ने शुक्रवार सुबह सेक्टर 22  की मार्केट काे खाली कराया। नगर निगम ने पुलिस की मदद से वेंडर्स काे शिफ्ट करने की कार्रवाई काे अंजाम दिया। कार्रवाई के दाैरान निगम कमिश्नर केके यादव भी माैजूद रहे। सेक्टर 22 की चिक मार्केट  कई सालाें से चल रही है। कमिश्नर का दावा है कि रात तक कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले बुधवार को नगर निगम परिसर में 1029 वेंडर्स के ड्रा निकाले गए और उन्हें साइट्स अलॉट की गईं।

वहीं हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले सेक्टर 17 प्लाजा की ऐसी तस्वीर वर्षों बाद देखने को मिली है यह वही जगह है जहां वीरवार तक जगह-जगह वेंडर्स का कब्जा होता था कोई जगह प्लाजा में ऐसी नहीं बची थी जहां कोई वेंडर बैठकर या चलते-फिरते सामान बेचते ना दिखता हो।

शुक्रवार को सुबह-सुबह नगर निगम के एनफोर्समेंट स्टॉप ने पुलिस के कड़े पहरे में वेंडर्स को यहां से हटा दिया बहुत से वेंडर्स को तो रात को ही हटा दिया गया था जिस वजह से शुक्रवार को प्लाजा की ऐसी खुली तस्वीर सामने आई है।

एेसा लग रहा है कि आज शहर के दिल को भी ऑक्सीजन मिल गई हो। वेंडर्स  को हटाने के बाद अब नगर निगम की टीम पूरे प्लाजा को पानी से धोने के बाद साफ सफाई करने में जुटी है। सेक्टर 17 के साथ ही सेक्टर 15 और 22 से भी वेंडर को हटा दिया गया है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी