नाके पर बुलेट छोड़ पिस्टल लहराते जंगल में भागा मोस्ट वांटेड, पुलिस ने दबोचा

ऑपरेशन सेल ने बोटेनिकल गार्डन के समीप जंगल में दौड़कर दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:34 AM (IST)
नाके पर बुलेट छोड़ पिस्टल लहराते जंगल में भागा मोस्ट वांटेड, पुलिस ने दबोचा
नाके पर बुलेट छोड़ पिस्टल लहराते जंगल में भागा मोस्ट वांटेड, पुलिस ने दबोचा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब और चंडीगढ़ के कई जघन्य केसों में मोस्ट वांटेड धनास निवासी बलवंत सिंह को ऑपरेशन सेल ने बोटेनिकल गार्डन के समीप जंगल में दौड़कर दबोच लिया। दरअसल, बलवंत गार्डन के समीप ऑपरेशन सेल टीम का नाका देखकर बुलेट छोड़कर हाथ में देसी पिस्टल लहराता जंगल एरिया में भाग गया। नाका इंचार्ज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह के नेतृत्व में एसआइ जगतार सिंह सहित कमांडोज ने दबोच लिया। पुलिस आरोपित को रविवार कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। शहर में गैंगवार और गोलीकांड के मद्देनजर ऑपरेशन सेल एसपी विनीत कुमार और डीएसपी रश्मि शर्मा के निर्देशानुसार टीम लगातार अलग-अलग जगह नाकाबंदी कर चेकिग कर रही है। वांटेड के धनास में आने की सूचना पाकर उसके समीप बोटेनिकल गार्डन के समान इंस्पेक्टर रंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम नाकाबंदी कर चेकिग शुरू कर दी। इस बीच बलवंत बुलेट पर आकर नाके से थोड़ी दूरी पर पुलिस कर्मियों को देखकर रुक गया। इस पर संदेह होने के बाद कमांडो उसकी तरफ बढ़े कि अचानक आरोपित ने पिस्टल तान दी। इंस्पेक्टर सहित टीम के सतर्क होते ही आरोपित बुलेट छोड़कर पिस्टल लहराता जंगल एरिया में भागने लगा। आरोपित ने धमकी दी कि उसका पीछा करने पर गोली मार देगा। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे दूसरी तरफ से घेर कर दबोच लिया। बलौंगी पुलिस का हत्याकांड में वांटेड, दुष्कर्म, डकैती में सजा

पंजाब के बलौंगी के अंदर एक हत्याकांड में गिरफ्तार बलवंत वांटेड है। इसके अलावा जीरकपुर में दुष्कर्म मामले में उसे 10 वर्ष और पंचकूला में डकैती केस में उसे सात वर्ष की सजा हो चुकी है। वहीं, चंडीगढ़ के अंदर एक डकैती केस में उसे चार वर्ष की सजा हो चुकी है। पैरोल पर बाहर चल रहा वांटेड मॉडल जेल में भी सजा काट चुका है। पैरोल के दौरान उसके खिलाफ सेक्टर-36 थाना पुलिस ने गाड़ियों के शीशे तोड़ने और मारपीट करने का केस दर्ज किया। चंडीगढ़ के इन थाने में केस दर्ज

आरोपित के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाना, सेक्टर-19, सेक्टर-34 में डकैती, सेक्टर-3, सेक्टर-49 में चोरी, मलोया थाने में लूट, सारंगपुर थाने में वाहन चोरी, पंचकूला सेक्टर-4 थाने में चोरी और जीरकपुर थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज है। इस सप्ताह ऑपरेशन सेल को दूसरी कामयाबी

26 अक्टूबर की रात रायपुर कलां के समीप गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई गैंग के वांटेड मोहाली के संदीप उर्फ नाटा को ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार किया था। आरोपित ट्राईसिटी में लॉरेंस के इशारे पर गुर्गों को हथियार पहुंचाता था।

chat bot
आपका साथी