कोरोना से 61 से 70 आयु वर्ग के लोगों की ज्यादा मौत, पंजाब में मरने वालों में 54% हाइपरटेंशन के थे मरीज

Corona patient in Punjab पंजाब में कोरोना संक्रमितों की ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में 15 दिनों से औसतन 50 मौत रोजाना हो रही है। हाइपरटेंशन और शुगर के मरीजों सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:26 PM (IST)
कोरोना से 61 से 70 आयु वर्ग के लोगों की ज्यादा मौत, पंजाब में मरने वालों में 54% हाइपरटेंशन के थे मरीज
पंजाब में हाइपरटेंशन व शुगर मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में। सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़ [कैलाश नाथ]। पंजाब में कोरोना का ग्राफ जितनी तेजी से बढ़ रहा है। उतनी ही तेजी से कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 15 दिनों से औसतन 50 मौत रोजाना हो रही है। वीरवार तक कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 7,722 पहुंच चुकी थी। अहम बात यह है कि सबसे अधिक मौत 61 से 70 आयु वर्ग के बीच में देखने को मिल रही है। वहीं, मरने वालों में 54.9% मरीज हाइपरटेंशन के शिकार थे।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि हाइपरटेंशन के बाद 51% मरने वाले मरीजों को शुगर की बीमारी थी। वहीं, अहम बात यह है कि माना जा रहा है कि कोरोना किडनी मरीजों पर तेजी से आक्रमण करता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अभी तक पंजाब में किसी भी किडनी मरीज की कोरोना की वजह से मृत्यु नहीं हुई है। वहीं, कोरोना की वजह से मरने वालों में सबसे अधिक संख्या 51 से 70 आयुवर्ग के लोगों की है। यह आंकड़ा 83% है। यानी 7,722 मौतों में से 6,455 मौत 51 से अधिक आयु के लोगों की हुई है।

वहीं, राहत वाली बात यह है कि अभी तक राज्य में किसी भी ऐसे मरीज की मौत नहीं हुई है, जिसे कोरोना वैक्सीन लग चुकी हो। अलबत्ता 8 ऐसे मरीज सामने आए हैं जिन्हें कोरोना की पहली डोज लगी थी, इसके बावजूद वह कोरोना पॉजीटिव हुए। इसी प्रकार मात्र दो ही ऐसे केस आए हैं जिनको दोनों डोज लग गई थी। बता दें कि पंजाब में अभी तक 20.53 लाख लोगों को पहली और 1.93 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. राजेश भास्कर कहते हैं, हाइपरटेंशन और शुगर के मरीज के बाद अगर किसी की सर्वाधिक मौत हुई है तो वह हार्ट के मरीज हैं। 17.2% दिल के कोरोना पाजिटिव मरीज भी मृत्यु हुई, जबकि 6.8% मरीजों को फेफड़ों की तकलीफ थी। दूसरी तरफ अहम पहलू यह है कि 30% लोगों की अस्पताल पहुंचने के दूसरे दिन ही मृत्यु हो गई। क्योंकि जब तक वह अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंचते केस इतना बिगड़ गया था कि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

किस आयु वर्ग में कितनी मौत

0-14 - 0.1%

15-30 - 1.4%

31-40 - 4.0%

41-50 - 12.00%

51-60 - 22.6%

61-70 - 30.2%

(70 से अधिक आयु वर्ग के 29.8%)

पंजाब में 51 की मौत, 3915 पाजिटिव

पंजाब में कोरोना के पाजिटिव केस और मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3915 नए पाजिटिव केस आए। राज्य में अब तक कुल मरने वालों का आंकड़ा 7772 पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 30,745 हो गई है। शुक्रवार को राज्य में 92803 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।  

chat bot
आपका साथी