उच्च शिक्षा को लेकर वक्ताओं ने की चर्चा

जागरण संवाददाता, मोहाली : लालडू स्थित यूनिवर्सल ग्रुप में उच्च शिक्षा के आधार पर सेशन का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 07:07 PM (IST)
उच्च शिक्षा को लेकर वक्ताओं ने की चर्चा
उच्च शिक्षा को लेकर वक्ताओं ने की चर्चा

जागरण संवाददाता, मोहाली : लालडू स्थित यूनिवर्सल ग्रुप में उच्च शिक्षा के आधार पर सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की महता के बारे में अवगत करवाया गया। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में निरंतर के तौर पर बेहतर करियर संभावनाओं और एक बढि़या जीवन की गुणवत्ता सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा द्वारा लिखने-पढ़ने और दूसरों के साथ काम करने और लगातार सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा न सिर्फ करियर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। बल्कि स्पष्ट रूप में निजी विकास में भी एक अहम भूमिका निभाती है। सेशन में आरबिंद सोसायटी के साथ जुड़े डॉ. सैमरिंदरा घोष, डायरेक्टर औरोपाथ विशेष तौर पर शामिल हुए। डॉ. घोष ने विद्यार्थियों के साथ जानकारी साझा की।

chat bot
आपका साथी