धाेखाधड़ी मामले में फरार भगाेड़ा दंपती दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार Chandigarh News

पंचकूला निवासी कमल कुमार द्वारा उक्त दंपती के खिलाफ मकान का सौदा करके 25 लाख रुपये का बयाना लेने और बाद में रजिस्ट्री न करवाने संबंधी पुलिस में शिकायत दी थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:24 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 04:31 PM (IST)
धाेखाधड़ी मामले में फरार भगाेड़ा दंपती दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार Chandigarh News
धाेखाधड़ी मामले में फरार भगाेड़ा दंपती दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन। मोहाली पुलिस ने 2016 में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे ज्ञानचंद और उसकी पत्नी कमल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। इन दोनों को मंगलवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पंचकूला निवासी कमल कुमार द्वारा उक्त दंपती के खिलाफ मकान का सौदा करके 25 लाख रुपये का बयाना लेने और बाद में रजिस्ट्री न करवाने संबंधी पुलिस में शिकायत दी थी। पैसे न देने की एवज में दोनों के खिलाफ पुलिस ने तीन जनवरी 2016 को आइपीसी एक्ट की धारा 406, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज किया था। इस दंपति ने कमल कुमार को शिवालिक विहार नयागांव में मकान का सौदा करने उपरांत उससे 25 लाख रुपये बयाना लिया था, जबकि उनका मकान पहले ही बैंक के पास गिरवी पड़ा था।

बैंक का कर्जा वापस नहीं करने पर मकान की रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी। बाद में कमल कुमार के साथ इनका समझौता हो गया था। 2015 में इन दोनों ने कमल कुमार को पैसे देने की हामी भरी थी, पर बाद में उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। पुलिस द्वारा इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद से यह दोनों फरार चल रहे थे और पुलिस द्वारा पिछले हफ्ते ही इस दंपती के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया था। जिसके आधार पर इन दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश जाने की कोशिश के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उनको मोहाली पुलिस के हवाले किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी