श्रीलंका सीरीज में नेट्स बॉलर के तौर पर Indian Team के साथ जाएंगे मोहाली के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

मोहाली के रहने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का चयन श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए नेट्स बॉलर के तौर पर हुआ है। अर्शदीप सिंह टीम के साथ रवाना होंगे। अर्शदीप ने बताया कि टीम के साथ जाना मेरे लिए बड़ी खबर है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:47 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:47 AM (IST)
श्रीलंका सीरीज में नेट्स बॉलर के तौर पर Indian Team के साथ जाएंगे मोहाली के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने आइपीएल-2021 में डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी।

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। मोहाली के रहने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का चयन श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए नेट्स बॉलर के तौर पर हुआ है। अर्शदीप सिंह टीम के साथ रवाना होंगे। अर्शदीप ने बताया कि टीम के साथ जाना मेरे लिए बड़ी खबर है।

उन्होंने बताया कि मुझे फोन के माध्यम बोर्ड के अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी मिली। अब 14 जून को वह मुबंई के लिए रवाना होंगे। अर्शदीप कोच जसवंत रॉय ने कहा कि यह चंडीगढ़ व मोहाली के लिए अच्छी खबर है कि अर्शदीप इंडिया टीम के साथ रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अर्शदीप को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

टीम के साथ होने से मिलेगा अनुभव  

भारत व श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी, जबकि 21 जुलाई से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को 14 जून को मुंबई में रिपोर्ट करनी है। इसके बाद टीम के सभी सदस्य मुंबई में क्वारंटाइन होंगे। इसके बाद टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाडिय़ों को गेंदबाजी करने से भी काफी कुछ सीखने को मिलता हैं। टीम के साथ जुड़ने से मुझे नया अनुभव प्राप्त होगा।

आइपीएल में रहा था अर्शदीप का शानदार प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने आइपीएल-2021 में डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी। टूर्नामेंट में अर्शदीप को कम विकेट मिले, लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सबका ध्यान अपनी और अाकर्षित किया था।अर्शदीप के कोच जसवंत रॉय ने बताया कि अर्शदीप काफी मेहनत कर रहे हैं, एक न एक दिन वह भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में जरूर सफल होंगे। उन्होंने कहा कि आइपीएल सीजन-2021 में खेले 6 मैचो में 7 विकेट झटके थे, मुश्ताक अली टी-20 में भी अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले अर्शदीप अंडर-19 विश्व विजेता टीम में थे। इस दौरान भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में खासी मदद की थी। हाल ही में बीसीसीआइ की तरफ से अर्शदीप सिंह अंडर -23 टीम में शामिल किया गया था। इस टीम ने बांग्ला देश के खिलाफ पांच एक दिवसीय मैच खेले थे।

chat bot
आपका साथी