Mohali Covid Cases Update : मोहाली में 175 मरीजों ने कोविड को दी मात, 4 लोगों की हुई मौत

मोहाली में रविवार को कोविड-19 के 49 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। जबकि 175 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 67788 पहुंच गया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:36 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:36 AM (IST)
Mohali Covid Cases Update : मोहाली में 175 मरीजों ने कोविड को दी मात, 4 लोगों की हुई मौत
Mohali Covid Cases Update मोहाली में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है।

मोहाली, जेएनएन। मोहाली में रविवार को कोविड-19 के 49 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। जबकि 175 मरीजों ने कोविड को मात दी है। रविवार को कोविड के 4 मरीजों की मौत हुई है। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 67788 पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 16 केस, ढकोली से 12 केस, खरड़ से 11 केस, डेराबस्सी से 2 केस, बुथगढ़ से 2 केस, कुराली से 1 केस, घडुआ से 2 केस , लालड़ू से 2 केस, बनूड़ से 1 केस शामिल है। बताया जा रहा है यह सभी मरीज पहले से आए पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हैल्थ विभाग की ओर से सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिक्रयोग है कि जिले में अब तक कुल 67788 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 65977 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 789 मामले एक्टिव है जबकि मरने वालों की संख्या 1022 पहुंच गई है।

कोरोना से तीन लोगों की मौत, 54 नए पॉजिटिव केस

चंडीगढ़। शहर में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई।सेक्टर-23 के 59 साल के शख्स की जीएमसीएच-32 में, सेक्टर-45 के 69 साल के बुजुर्ग की मोहाली के आईवीवाई हॉस्पिटल में और सेक्टर-12 के 60 साल के बुजुर्ग की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से अब तक 792 लोगों की मौत हो चुकी है।54 नए काेरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए।इनमें 30 पुरुष और 24 महिलाएं कोराेना संक्रमित पाए गए। अब तक 61,110 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है।520 एक्टिव केस बचे ....इस समय 520 कोराेना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,771 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग अब तक 5,39,353 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 4,77,000 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी