मोहाली कॉन्टीनेंटल होटल के स्टाफ पर चोरी का आरोप

इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम के पास फेज-9 में स्थित मोहाली कॉन्टीनेंटल होटल में शूगर कॉस्मेटिक मल्टीनेशनल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर की पत्‍‌नी के बैग से 6

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:02 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:02 AM (IST)
मोहाली कॉन्टीनेंटल होटल के स्टाफ पर चोरी का आरोप
मोहाली कॉन्टीनेंटल होटल के स्टाफ पर चोरी का आरोप

जासं, मोहाली : इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम के पास फेज-9 में स्थित मोहाली कॉन्टीनेंटल होटल में शूगर कॉस्मेटिक मल्टीनेशनल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर की पत्नी के बैग से 68 हजार रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता गौरव खुराना निवासी अमृतसर ने बताया कि उनकी सिस्टर इन लॉ मोहाली में सिल्वी पार्क के बैक साइड रहती है। वहीं सभी ऊना पीर निगाहें माथा टेकने के लिए गए थे, जिसके बाद वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ चंडीगढ़ घूमने आ गए। उन्होंने बताया कि वह पिछले ढाई साल से इस होटल में ठहर रहे हैं। पहले वह इस होटल में कमरा बुक करवाने के लिए गोबीवो एप, ओयो से ऑनलाइन बुकिग करवाते थे, लेकिन इस बार रेट ज्यादा शो होने पर उन्होंने डायरेक्ट होटल मैनेजर सुशील को फोन कर कमरा बुक करवा दिया। रविवार को उनके बच्चे एलांते घूमने गए थे और वह अपनी पत्नी के साथ पैदल ही फेज-10 की मार्केट घूमने चले गए। उनका आरोप था कि उनकी पत्नी ने एक लाख रुपये बैग में कपड़ों के नीचे रखे थे, जिसे वह साथ कैरी करना भूल गए। घूमने जाने से पहले वह रुम की साफ-सफाई के लिए चाबी होटल मैनेजर सुशील को दे गए। रात को जब वह पैकिग करने लगे तो पैसे से भरा बैग कपड़ों से बाहर पड़ा था। उन्हें शक हुआ और जब चेक किया तो उसमें से 68 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने तुरंत पीसीआर को फोन कर मौके पर बुलाया। गौरव खुराना के कहने अनुसार पहले होटल मैनेजर सुशील व स्वीपर अजय ने पुलिस के सामने कहा कि वह उनके कमरे में गए ही नहीं, लेकिन जब सीसीटीवी चेक किए तो उक्त दोनों उनके कमरे में जाते हुए दिखाई दिए और 20 से 25 मिनट बाद बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर फेज-8 थाने से जांच अधिकारी एएसआइ बेअंत सिंह वहां पहुंचे जो मैनेजर व स्वीपर को पूछताछ के लिए थाने ले गए। वहीं पुलिस ने मौके पर फिगर प्रिट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। इस संबंध में होटल मैनेजर सुशील ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। जो बात है वह होटल मालिक बताएंगे। जब होटल मालिक अरुण बंसल से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 68 हजार रुपये चोरी होने की शिकायत आई थी। फिगर प्रिट एक्सपर्ट के अनुसार लैदर बैग पर निशान नहीं आते हैं। पुलिस मामले को वैरीफाई कर रही है। होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

-रजनीश चौधरी, एसएचओ थाना फेज-8

chat bot
आपका साथी