पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में मोहाली ने रोपड़ के चार विकेट से हराया

रोपड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.2 ओवर में 166 रन बनाए। रोपड़ के लिए आर्यन मल्होत्रा ने 84 गेंदों में चार चौकों की मदद से 47 रन बनाए। मोहाली के लिए जसकरण सिंह ने 18 रन देकर तीन और आर्यन भाटिया ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:46 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:46 AM (IST)
पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में मोहाली ने रोपड़ के चार विकेट से हराया
मोहाली के बल्लेबाज जोबनप्रीत सिंह ने 105 गेंदों में नाबाद 75 बनाए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से हुआ है। प्रतियोगिता के पहले मुकाबला मोहाली और रोपड़ के बीच खेला गया। मुकाबले में मोहाली ने रोपड़ की टीम को 4 विकेट से हराया। रोपड़ में खेले गए मुकाबले में मोहाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच 42 ओवर का कर दिया गया था।

रोपड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.2 ओवर में 166 रन बनाए। रोपड़ के लिए आर्यन मल्होत्रा ने 84 गेंदों में चार चौकों की मदद से 47 रन बनाए। मोहाली के लिए जसकरण सिंह ने 18 रन देकर तीन और आर्यन भाटिया ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहाली के बल्लेबाज जोबनप्रीत सिंह ने 105 गेंदों में नाबाद 75 रन और हर्षदीप सिंह ने 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली और  35.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत से मोहाली को 4 अंक मिले। 

दूसरे मैच में अमृतसर ने फरीदकोट को 3 विकेट से हराकर 4 अंक हासिल किए। फरीदकोट पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गया। अमृतसर के लिए वंश सहगल ने 14 रन देकर 5 विकेट और संदीप निषाद ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में अमृतसर ने 18.3 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए।  तीसरे मैच में मुक्तसर साहिब ने फिरोजपुर को 6 विकटों से मात देकर 4 अंक प्राप्त किए। चौथे मैच में मानसा ने पटियाला को 7 विकटों से पराजित कर 4 अंक हासिल किए।  पांचवे मैच में बठिंडा ने बरनाला को 90 रनों से  हराकर 4 अंक प्राप्त करने में सफल रहे। अंतिम मैच में लुधियाना ने फतेहगढ़ साहिब को 4 विकटों से  मात देकर 4 अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी