मोहाली व जीरकपुर में बीजेपी उम्मीदवारों पर हमला, पुलिस को दी शिकायत

निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को मोहाली और जीरकपुर के दो वार्डो में भाजपा उम्मीदवारों पर हमला करने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 09:50 PM (IST)
मोहाली व जीरकपुर में बीजेपी उम्मीदवारों पर हमला, पुलिस को दी शिकायत
मोहाली व जीरकपुर में बीजेपी उम्मीदवारों पर हमला, पुलिस को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, मोहाली/जीरकपुर : निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को मोहाली और जीरकपुर के दो वार्डो में भाजपा उम्मीदवारों पर हमला करने का मामला सामने आया है। दोनों ही उम्मीदवारों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।

शहर के वार्ड नंबर-13 से बीजेपी उम्मीदवार प्रकाशवती पर कुछ युवकों ने चुनाव प्रचार करते समय पथराव किया। इस हमले में प्रकाशवती को चोटें भी लगी हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जीरकपुर के वार्ड नंबर-27 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीरा शर्मा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मीरा शर्मा ने आरोप लगाया है कि जब वह हलके में लोगों से जनसंपर्क कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने वहां पहुंच कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मीरा शर्मा ने आरोप लगाया है कि आरोपितों में करीब चार युवक शामिल थे। उन्होंने चाकू दिखाकर मारने की धमकी दी।

मीरा शर्मा ने बताया कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मीरा ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत दी। इस बीच भाजपा नेता रंजीता मेहता भी मौके पर पहुंची, और उन्होंने मीरा शर्मा के साथ चुनाव प्रचार किया। हाथापाई में भाजपा नेता रमेश वर्मा घायल, समर्थकों के साथ सिविल अस्पताल में दिया धरना

जासं, मोहाली : भाजपा नेता रमेश वर्मा के साथ शुक्रवार को कुछ लोगों ने उस समय हाथापाई की, जब वह पार्टी के उम्मीदवारों के साथ चुनाव प्रचार के तहत शहर में जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान वह घायल हो गए। बाद में वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि डाक्टरों ने उनका इलाज नहीं किया। इससे खिन्न होकर वह अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए। साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार और पुलिस -प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन सेहत मंत्री के दबाव में काम कर रहा है। साजिश के तहत भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका एमएलआर भी नहीं काटा गया। शुक्रवार देर रात तक अस्पताल में धरना जारी रहा।

chat bot
आपका साथी