पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में बारिश के चलते मोहाली और फतेहगढ़ साहिब का मैच रद

पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में मोहाली और फतेहगढ़ साहिब के बीच खेला जा रहा मुकाबला बारिश के कारण रद करना पड़ा। हालांकि मोहाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए थे लेकिन बारिश के चलते फतेहगढ़ की पारी शुरू नहीं हो सकी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:31 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:31 AM (IST)
पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में बारिश के चलते मोहाली और फतेहगढ़ साहिब का मैच रद
दूसरे मुकाबले में रोपड़ की टीम ने मोगा को हराया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर -19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में मोहाली बनाम फतेहगढ़ साहिब का मैच बारिश के कारण रद हो गया। फतेहगढ़ साहिब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

मोहाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 242 रन बनाए। मोहाली के लिए आर्यन भाटिया ने 53 गेंदों में सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए और सनराज सिंह ने 51 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। फतेहगढ़ साहिब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों युगनेश कुमार ने 28 रन देकर 4 और आदेश कुमार 47 रन देकर 2 और अजयपाल सिंह 46 रन देकर 2 विकेट लिए। बारिश के कारण फतेहगढ़ साहिब की पारी शुरू नहीं हो सकी और मैच रद करना पड़ा।

रोपड़ ने मोगा 6 विकेटों से हराया

रोपड़ बनाम मोगा मैच आज मोगा का कीप्स मैदान में खेला गया। मोगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोगा के सभी खिलाड़ी 39.3 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गए । मोगा के लिए मनवीर सिंह 73 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 65 रन बनाए । रोपड़ के लिए अर्शप्रीत सिंह ने 22 रन देकर 4 विकेट और मयंक गुप्ता ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में रोपड़ 37.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए और इस मैच में 6 विकेटों से जीत दर्ज की । रोपड़ के लिए बल्लेबाज कर्मनप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 112 गेंदों में छह चौकों की मदद से 88 रन बनाए। वहीं कैप्टन मयंक गुप्ता ने 73 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए । मोगा के लिए गेंदबाज़ हरीश कुमार ने 9.3 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए । रोपड़ को मैच जीत कर 4 अंक हासिल किए।

नवांशहर ने होशियारपुर को 3 विकेट से हराया

होशियारपुर बनाम नवांशहर मैच रेलवे मंडी रोड ग्राउंड, होशियारपुर में खेला गया। होशियारपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। होशियारपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 143 रन बनाए । होशियारपुर के लिए कुलतार सिंह ने 32 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। नवांशहर के लिए मानव वशिष्ठ ने 26 रन देकर 3, विवेक ने 15 रन देकर 2 विकेट और दीपांशु जगपाल ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में नवांशहर ने 47 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए और 4 अंक प्राप्त किए। मानव वशिष्ठ ने 39 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 31 और ईश राव ने 32 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए । रघु सरवन कुमार, कुलतार सिंह और स्नेहल सूद ने 2-2 विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी