मोहाली : 880 नए पॉजिटिव, तीन की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 880 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:27 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:27 AM (IST)
मोहाली : 880 नए पॉजिटिव, तीन की मौत
मोहाली : 880 नए पॉजिटिव, तीन की मौत

जागरण संवाददाता, मोहाली : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 880 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। वहीं, हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 36,073 पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 370 केस, ढकौली से 136 केस, खरड़ से 194 केस, डेराबस्सी से 57 केस, बुथगढ़ से 32 केस, कुराली से 11 केस, घडुआ से 55 केस, बनूड़ से 20 केस, बुथगढ़ से 29 केस, लालड़ू से 20 केस शामिल हैं। बताया जा रहा है यह सभी मरीज पहले से आए पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हेल्थ विभाग ने सैंपल लेकर टेस्टिग के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

जिले में अब तक कुल 36073 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 29360 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 6211 मामले एक्टिव हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 502 पहुंच गई है।

--------------

पंचकूला में चार बुजुर्गो की मौत, 508 नए संक्रमित, चार स्वास्थ्यकर्मी भी पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, पंचकूला : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सेक्टर-15 के 67 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-20 के 66 वर्षीय महिला, हंगोली की 52 वर्षीय महिला और सेक्टर-8 निवासी 86 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं, रविवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या एकाएक बढ़ी। 508 नए कोरोना पॉजिटिवों की पुष्टि हुई। जिसमें 179 मरीज पंचकूला जिले के हैं, जिसमें 179 पुरुष व 76 महिलाएं शामिल हैं। चार स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में 1976 एक्टिव केस हैं। जबकि 14644 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 249773 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक 212 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी