चंडीगढ़ में मुफ्त कोरोना टेस्ट करवाना है तो पहुंचे यहां, आज सात जगह आएगी मोबाइल वैन

कोरोना जांच के लिए विभाग की तरफ से रोजाना मोबाइल वैन चलाई जा रही है जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों की मुफ्त में कोरोना जांच करती है। वहीं रविवार को छुट्टी वाले दिन भी शहर यह सुविधा जारी रहती है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:50 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:50 AM (IST)
चंडीगढ़ में मुफ्त कोरोना टेस्ट करवाना है तो पहुंचे यहां, आज सात जगह आएगी मोबाइल वैन
शहर की सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के साथ अन्य तरह के जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। ताकि शहरवासियों को संक्रमण से सुरक्षित रखा जाए। कोरोना जांच के लिए विभाग की तरफ से रोजाना मोबाइल वैन चलाई जा रही है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों की मुफ्त में कोरोना जांच करती है। वहीं, रविवार को छुट्टी वाले दिन भी शहर यह सुविधा जारी रहती है।

ऐसे में आज शहर की सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। जहां लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा। जानकारी के अनुसार एमटी नंबर-1 कंटेनमेंट एरिया, एमटी नंबर-2 सेक्टर-17 आईएसबीटी, एमटी 45 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 कंटेनमेंट जोन सेंट्रल, एमटी 6 कंटेनमेंट एरिया सेंट्रल और एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

अब तक 13.18 लाख डोज का हुआ इस्तेमाल

शहर में बीते 24 घंटे में को 9,620 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक 13,18,974 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 7,552 लोगों का टीकाकरण किया गया। 18 से 44 साल की उम्र के 2,400 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 5,635 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 24 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली डोज और 50 ने दूसरी डोज लगवाई। 10 फ्रंटलाइन वर्करों ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल की उम्र के 354 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 802 ने दूसरी डोज लगवाई।60 साल से अधिक उम्र के 109 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 236 ने दूसरी डोज लगवाई। 

27,173 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 23,829 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 48,356 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 73,304 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 18 से 44 साल की उम्र के अब तक 5,23,186 वैक्सीन की पहली डोज और 1,33,447 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के 1,89,710 वैक्सीन की पहली डोज और 1,18,995 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 1,02,777 पहली डोज और 78,197 डोज लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 26,237 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।27,173 यानी 103.57 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 22,428 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 48,356 यानी 215.61 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी