चंडीगढ़ में आज इन जगहों पर आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, फ्री में होगा Covid Test

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए निशुल्क कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके लिए मोबाइल टेस्टिंग टीम जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों के फ्री में टेस्ट करती है। शुक्रवार को यह टीम यहां आएगी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:54 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:54 AM (IST)
चंडीगढ़ में आज इन जगहों पर आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, फ्री में होगा Covid Test
चंडीगढ़ में आज इन जगहों पर आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, फ्री में होगा कोरोना टेस्ट।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए निशुल्क कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके लिए मोबाइल टेस्टिंग टीम जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों के फ्री में टेस्ट करती है। शुक्रवार को यह टीम यहां आएगी।

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी। जानकारी के अनुसार मोबाइल टेस्टिंग टीम नंबर-1 बस स्टैंड सेक्टर 17, मोबाइल टीम नंबर-2 कम्युनिटी डिस्पेंसरी सेक्टर 11, एमटी-45 इएसआइ रामदरबार, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, एमटी 22 कम्युनिटी डिस्पेंसरी सेक्टर 33, मोबाइल टीम नंबर-6 एसडीएम सेंट्रल और मोबाइल टीम नंबर 7 एसडीएम सेंट्रल एरिया में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट करेगी।

6,073 लोगों ने कराया टीकाकरण

शहर में बीते 24 घन्टे में 6,073 लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2,28,933 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। इनमें 21, 004 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 12,039 दूसरी दोज लगवा चुके हैं। 19,554 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 11,865 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 73, 909वैक्सीन की पहली डोज और 7,750 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 58,487 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 24,325 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी