चंडीगढ़ में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, अब तक 1,05,240 लोग लगवा चुके हैं टीका

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरवासियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही कोरोना टेस्टिंग वैन आज शहर के अलग-अलग एरिया में जाकर फ्री में टेस्ट करेगी। शुक्रवार को सात जगहों पर यह टीम पहुंचकर लोगों के टेस्ट करेगी।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:27 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:27 AM (IST)
चंडीगढ़ में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, अब तक 1,05,240 लोग लगवा चुके हैं टीका
चंडीगढ़ में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम।

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में शुक्रवार को सात जगहों पर कोरोनाट टेंस्टिंग टीम पहुंचकर लोगों के फ्री में कोरोना टेस्ट करेगी। जानकारी के मुताबिक एमटी नंबर-1 गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्टस और सेक्टर-17 बस स्टैंड, एमटी नंबर-2 पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक), एमटी 45 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हल्लोमाजरा, एमटी एमएम माइक्रोन फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 पेक, एमटी 6 स्टेट लाइब्रेरी सेक्टर-34 और एमटी 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धनास पर निशुल्क मोबाइल टेस्टिंग होगी।

अब तक 29,521 लोगों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि

शहर में अब तक संक्रमण से अब तक 389 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 29,521 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 3,115 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2,522 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई ।अब तक 26,017 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 3,31,288 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 3,00,725 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,042 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 103 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आएगी।

अब तक 1,05,240 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

अब तक 1,05,240 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। 16,728 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 7,589 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 15,601 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 6,579 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के 19,360 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 337 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 37,481 लोग पहली डोज और 1,565 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी