अब सर्जरी के लिए नहीं जाना होगा चंडीगढ़, सीएचसी ढकोली में शुरू हुईं सेवाएं

ढकोली अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर बनने के बाद अब मरीजों को माइनर ऑपरेशन के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 12:37 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 12:37 PM (IST)
अब सर्जरी के लिए नहीं जाना होगा चंडीगढ़, सीएचसी ढकोली में शुरू हुईं सेवाएं
अब सर्जरी के लिए नहीं जाना होगा चंडीगढ़, सीएचसी ढकोली में शुरू हुईं सेवाएं

जागरण संवाददाता, मोहाली/ जीरकपुर : ढकोली अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर बनने के बाद अब मरीजों को माइनर ऑपरेशन के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। मरीजों को ये सुविधा ढकोली सीएचसी स्तर पर ही मिल सकेंगी। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मरीजों को माइनर ऑपरेशन की सुविधा के लिए कार्य शुरू हो गया है। ढकोली स्थित सीएचसी में इसी माह से सुविधा दी गई है। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ उन मरीजों को मिल सकेगा, जो आर्थिक तंगी के कारण समय पर बीमारी होने पर ऑपरेशन नहीं करवा पाते या चंडीगढ़ के बड़े अस्पतालों की ओर रूख करना उनके लिए आसान नहीं है। दरअसल ढकोली में अब तक ऑपरेशन नहीं हो पाते थे, इसके पीछे कारण यह है कि वहां स्पेशलिस्ट की कमी होने से ओटी सुविधा के लिए मरीजों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल या चंडीगढ़ की का रूख करना पड़ता रहा है।

यह ऑपरेशन हो सकेंगे

ढकोली सीएच सी की एसएमओ पोमी चतरथ ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत गॉल ब्लैडर, हर्नियां, गिल्टी, स्त्री और पुरुष की नलबंदी और नसबंदी, महिलाओं की बीमारियों से संबंधित, हाइड्रोसील, दूरबीन से पित्ते की पथरी सहित कई अन्य ऑपरेशन सीएचसी स्तर पर हो सकेंगे। यही नहीं मरीजों को लैब और एक्सरे तक की सुविधा को भी एनएचएम की योजना के तहत जोड़ा गया है। इसके लिए डॉक्टर विवेक रहाणो के नीचे विशेष स्टाफ की नियुक्ति की गई है।

chat bot
आपका साथी