मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 11 से, राज्यपाल पुरोहित और मुख्यमंत्री चन्नी होंगे खास मेहमान

देश के हर आयु वर्ग में सबसे पसंदीदा और रोमांच से भरपूर मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल चंडीगढ़ 2021 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पांचवा मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल दूसरी बार वर्चुअल हो रहा है। करीब महीने भर की तैयारियों के बाद मंगलवार को फेस्टिवल के शेड्यूल को अंतिम रुप दे दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:04 PM (IST)
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 11 से, राज्यपाल पुरोहित और मुख्यमंत्री चन्नी होंगे खास मेहमान
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 11 से, राज्यपाल पुरोहित और मुख्यमंत्री चन्नी होंगे खास मेहमान

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

देश के हर आयु वर्ग में सबसे पसंदीदा और रोमांच से भरपूर मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल चंडीगढ़ 2021 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पांचवा मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल दूसरी बार वर्चुअल हो रहा है। करीब महीने भर की तैयारियों के बाद मंगलवार को फेस्टिवल के शेड्यूल को अंतिम रुप दे दिया गया है। पहली बार यह फेस्टिवल चार दिन (वीकेंड) पर होगा। 11-12 और फिर 18-19 दिसंबर को फेस्टिवल में दुनिया भर से लोग देश के बहादूरों की कुर्बानियों के बारे में लाइव जान सकेंगे। दैनिक जागरण अखबार इस बार मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में मीडिया पार्टनर रहेगा। जानकारी अनुसार फेस्टिवल के उद्घाटन मौके पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित,मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, एमएलएफए चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल,जीओसी इन वेस्टर्न कमांड और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा शिरकत करेंगे। मंगलवार को फेस्टिवल से जुड़ा पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चार दिनों में करीब 12 घंटे के कार्यक्रम होंगे।

मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन 11 दिसंबर को शाम 5.30 बजे होगा। जिसमें पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। छ बजे से लेफ्टिनेंट जनरल दीपेंद्र सिंह,ब्रिगेडियर सुखजीत सिंह और सरबजीत सिंह 1971 भारत पाक लड़ाई पर इनसाइड स्टोरी पेश करेंगे। 12 दिसंबर सुबह 8.30 बजे ब्रेव हर्ट मोटरसाइकिल राइड की शुरुआत चंडीगढ़ क्लब से होगी। 350 मोटरसाइकिल इसका हिस्सा होंगी। सेना के पूर्व चीफ करेंगे शिरकत

बेशक कोविड के कारण मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल वर्चुअल होगा, लेकिन इसमें रोमांच कायम करने में कोई कमी नहीं रहेगी। फेस्टिवल का थीम इस बार 1971 भारत-पाक युद्ध की गोल्डन जुबली के तौर पर मनाया जाएगा। लेफ्टिनेंट जनरल दीपेंद्र सिंह,जनरल वीपीएस मलिक,लेफ्टिनेंट जरनल केजी सिंह,एडमिरल सुनील लांबा,ब्रिगेडियर पीके घोष,ब्रिगेडियर सुखजीत सिंह सहित परमवीर चक्र,महावीर चक्र से सम्मानित कई पूर्व सैनिक विभिन्न पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगे। पांचवें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। फेस्टिवल को पूरी दुनिया में कई लाख भारतीय और विदेशी आनलाइन देख सकेंगे। इस बार 1971 भारत-पाकिस्तान वार की गोल्डन जुबली पर खास कार्यक्रम होंगे। कई पैनल डिस्कशन में पूर्व सैनिक और अधिकारी शामिल होंगे। पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

- लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) टीएस शेरगिल, चेयरमैन मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी ।

chat bot
आपका साथी