रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एमएचआरडी ने उठाए कदम

देश में अनुसंधान को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाग लेने के लिए किया प्रेरित।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 09:52 PM (IST)
रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एमएचआरडी ने उठाए कदम
रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एमएचआरडी ने उठाए कदम

वैभव शर्मा, चंडीगढ़ : देश में अनुसंधान को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सात नई रिसर्च स्कीम का प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव के साथ ही पूरे देश में रिसर्च क्षेत्र से जुड़े रिसर्च स्कॉलर को इसका लाभ मिलेगा। विदेशी यूनिवर्सिटीज का देश की कई सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज के साथ रिसर्च को लेकर करार भी हुआ है। इनमें पंजाब यूनिवर्सिटी भी शामिल है, रिसर्च स्कीम लागू होने के बाद पीयू में भी रिसर्च स्कॉलर की संख्या में इजाफा होना स्वाभाविक है क्येांकि यहां की सैफ प्रयोगशाला में अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है और आने वाले समय में ओर भी नए उपकरण खरीदे जा रहे हैं। उसके अलावा इन स्कीमों को अगले सत्र से लागू करने की जद्दोजहद चल रही है। प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप

प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से 3,000 प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। इनका चुनाव आइआइटी/आइआइएससी/आइआइएसइआर/सीयूएस में पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए पीएमआरएफ दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा। पहले दो वर्ष 75,000 रुपये प्रति माह, तृतीय, चौथे और पांचवें वर्ष में 80,000 प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक शोधकर्ता को शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए पांच साल की अवधि के लिए प्रति वर्ष दो लाख रुपये का अनुसंधान अनुदान दिया जाएगा। रिसर्च स्कॉलर को मिलेगी वित्तीय सहायता

यूजीसी द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और वरिष्ठ अनुसंधान फेलोशिप (एसआरएफ) को आर्थिक सहायता दी जाएगी। मानविकी और सामाजिक विज्ञान (एनईटी), स्वामी विवेकानंद एकल बालिका स्कीम रिसर्च स्कॉलर स्कीम के तहत सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए फेलोशिप, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय फेलोशिप, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप के तहत 1000 रुपये प्रति माह पहले दो वर्षो के लिए प्रदान किए जाएंगे। एसआरएफ के रूप में शेष कार्यकाल के लिए जेआरएफ 35,000 रुपये प्रति माह के रूप में दिए जाएंगे। फेलोशिप के अलावा, स्वीकार्य एचआरए और आकस्मिक अनुदान भी दिया जाएगा। यह है अन्य रिसर्च स्कीम

मानविकी और मानव विज्ञान के लिए भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था (स्ट्राइड) के लिए ट्रांस-अनुशासनात्मक अनुसंधान के लिए योजना। तकनीकी अनुसंधान के लिए अनुसंधान नवाचार और प्रौद्योगिकी को प्रभावित करना। सामाजिक विज्ञान अनुसंधान के लिए सामाजिक विज्ञान में प्रभावकारी नीति अनुसंधान, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ संयुक्त अनुसंधान के लिए शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग (सपार्क) को बढ़ावा देने के लिए योजना तथा एआइसीटीई संस्थानों में स्टार्ट-अप के लिए अग्रणी संस्थान और उद्योगों के बीच अनुसंधान संस्कृति और सहयोगात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय डॉक्टरल फेलोशिप (एनडीएफ) योजना।

chat bot
आपका साथी