सरकारी कॉलेज की जमीन पर ही बनेगा मेडिकल कॉलेज

फेज-6 में स्थित मेजर हरमिदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज के साथ ही डा. बीआर आंबेडकर स्टेट मेडिकल साइंस कॉलेज बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:59 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:59 AM (IST)
सरकारी कॉलेज की जमीन पर ही बनेगा मेडिकल कॉलेज
सरकारी कॉलेज की जमीन पर ही बनेगा मेडिकल कॉलेज

जागरण संवाददाता, मोहाली : फेज-6 में स्थित मेजर हरमिदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज के साथ ही डा. बीआर आंबेडकर स्टेट मेडिकल साइंस कॉलेज बनेगा। कॉलेज की तीन एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले नर्सिग, आयुर्वेदिक और इससे जुड़े अन्य विभाग की लैब भी बनाई जाएगी। सेहत विभाग की टीम ने जमीन पर कब्जा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी कॉलेज की प्रिसिपल जतिदर कौर ने बताया तीन एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज को देने का फैसला सरकार की तरफ से हो चुका है। कॉलेज के सभी फैसले सेक्रेटरी लेवल पर लिए जाते हैं। ऐसे में हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। सेहत विभाग की बिल्डिग और सिविल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के अधीन पहले लाया जा चुका है। इसके साथ ही जुझारनगर में मेडिकल कॉलेज के लिए जगह रखी गई है, लेकिन सेहत विभाग की कोशिश थी कि मेडिकल कॉलेज के प्रमुख विभाग एक साथ ही स्थापित हों, जिससे यहां आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस कारण इस दिशा में कार्रवाई की गई है। काफी समय से सेहत विभाग की टीमें उक्त इलाके का दौरा कर रही थीं और पूरी योजना बनाकर यह कार्रवाई की गई। सेहत विभाग के पास फेज-6 सिविल अस्पताल के अंदर भी काफी जगह थी। कुछ समय पहले सरकार ने एक निजी अस्पताल को यह जगह दे दी थी, जिसे लेकर काफी सवाल उठे थे। फेज-6 स्थित सरकारी कॉलेज में काफी एरिया फैला हुआ है। कॉलेज का ग्राउंड काफी बड़ा है। यहीं पर जिला और राज्य स्तरीय समागम होते थे। इससे पहले सरकारी कॉलेज के लिए 28 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी, जिसमें से तीन एकड़ जमीन शूटिग रेंज को दे दी गई। कॉलेज के पास अभी करीब 20 एकड़ जमीन है। हालांकि इस मामले में कॉलेज की ओल्ड एसोसिएशन ने सीएम पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह से मुलाकात की थी और यह मामला उठाया था, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकाला। अब इस मामले में ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन फिर से कॉलेज की जमीन को लेकर सरकार व प्रशासन से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी