मैकडोनल्ड चौक पर ढाई घंटे लगा जमा, वाहन चालक परेशान

गणतंत्र दिवस के लिए मोहाली स्थित फेज-6 में परेड के लिए ट्रैफिक कर्मचारियों की रिहर्सल चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:33 PM (IST)
मैकडोनल्ड चौक पर ढाई घंटे लगा जमा, वाहन चालक परेशान
मैकडोनल्ड चौक पर ढाई घंटे लगा जमा, वाहन चालक परेशान

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : गणतंत्र दिवस के लिए मोहाली स्थित फेज-6 में परेड के लिए ट्रैफिक कर्मचारियों की रिहर्सल चल रही है। वहीं, चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर स्थित मैकडोनल्ड चौक पर ट्रैफिक लाइटें बंद होने के कारण ढाई घंटे जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों ने खुद ट्रैफिक-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ढाई घंटे तक कमान संभाले रखी।

नेशनल हाईवे पर बड़ी गिनती में वाहन चालक मैकडोनल्ड, केएफसी और बर्गर किग रेस्तरां, गांव छत, बनूड, पटियाला व चिड़ियाघर जाने के लिए यहां से गुजरते हैं। हाईवे पर हर तरफ वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन शनिवार को जाम से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वजह यह रही कि ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम रिहर्सल के चलते फेज-6 गए हुए थे और ट्रैफिक लाइटें भी बंद थी। दूसरी तरफ 200 फुट एरोसिटी के लिए वाहन चालक इस चौक का इस्तेमाल कर रहे थे, इस कारण यहां जाम की स्थिति बन गई। मैकडोनल्ड चौक के अलावा सिंहपुरा चौक पर भी लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। जहां ट्रैफिक कर्मचारियों की कुछ मिनट की अनदेखी के कारण अक्सर वाहन जाम में फंस जाते हैं। यही नहीं, जाम में एंबुलेंस व एयरपोर्ट जाने वाले मुसाफिरों को भी परेशानी हुई। जाम के कारण वाहन चालक 200 फुटी सड़क से मुड़कर चौक पर पहुंचे, जिस कारण हादसों का खतरा बढ़ जाता है। वाहनों के जाम के कारण गांव रामगढ़ और छत निवासियों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया। यहां, सुपर स्टोर डी-मार्ट पर आने वाले खरीदार वाहन सड़क किनारे खड़े कर गए थे, जिस कारण भी आवाजाही में अड़चन पैदा हुई। लेकिन ढाई घंटे तक लोगों ने ही वाहनों को एक-एक कर निकाला। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने आकर अपनी ड्यूटी निभाई।

chat bot
आपका साथी