रोड, वाटर सप्लाई और हाउस टैक्स कमेटियों का Mayor राजबाला करेंगी गठन , कांग्रेस ने की यह मांग Chandigarh News

मंगलवार को सदन की बैठक में पार्षदों ने इन कमेटियों के गठन करने का अधिकार मेयर राजबाला मलिक को दे दिया है जिसके बाद चेयरमैन और सदस्यों के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:24 PM (IST)
रोड, वाटर सप्लाई और हाउस टैक्स कमेटियों का Mayor राजबाला करेंगी गठन , कांग्रेस ने की यह मांग Chandigarh News
रोड, वाटर सप्लाई और हाउस टैक्स कमेटियों का Mayor राजबाला करेंगी गठन , कांग्रेस ने की यह मांग Chandigarh News

चंडीगढ़, [राजेश ढल्ल]। नगर निगम की इसी सप्ताह रोड, वाटर सप्लाई और हाउस टैक्स कमेटी का गठन हो जाएगा।मंगलवार को सदन की बैठक में पार्षदों ने इन कमेटियों के गठन करने का अधिकार मेयर राजबाला मलिक को दे दिया है।जिसके बाद कमेटी के चेयरमैन और सदस्यों के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है।रोड और वाटर सप्लाई कमेटी का चेयरमैन बनने के लिए पार्षदों ने लाबिंग शुरू कर दी है जबकि मेयर राजबाला मलिक इन दोनो कमेटियों के चेयरमैन पर अपने करीबी पार्षदों को बनाना चाहती है।

इन तीन कमेटियों का जिक्र म्युनिसिपल कमेटियों में है जबकि बाकी की 11 सब कमेटियों का गठन नगर निगम अपने स्तर पर करता है जिस पर प्रशासक की मंजूरी हर साल ली जाती है।कमेटियों का कार्यकाल एक साल का होता है जो कि मेयर के कार्यकाल के साथ ही समाप्त हो जाता है।हर कमेटी में नौ पार्षदों को सदस्य बनाया जाता हैं।ऐसे में इन कमेटियों में भाजपा के ज्यादा पार्षद होंगे।

अभी तक की रणनीति के अनुसार रोड और वाटर सप्लाई कमेटी का चेयरमैन भाजपा पार्षद को बनाया जाएगा जबकि हाउस टैक्स कमेटी का चेयरमैनशिप मनोनीत पार्षद को दी जाएगी। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला का कहना है कि मेयर राजबाला मलिक को विपक्ष को ध्यान में रखकर कमेटियों का गठन करना चाहिए।बिना भेदभाव के कमेटियों का गठन होना चाहिए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी