फेसबुक लाइव पर लगी रही क्लास

लॉकडाउन के बाद से स्टूडेंट्स की पढ़ाई को लेकर शिक्षक कोई भी कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 06:13 AM (IST)
फेसबुक लाइव पर लगी रही क्लास
फेसबुक लाइव पर लगी रही क्लास

वैभव शर्मा, चंडीगढ़

लॉकडाउन के बाद से स्टूडेंट्स की पढ़ाई को लेकर शिक्षक कोई भी कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं। ऑनलाइन क्लास से जहां एक ओर स्टूडेंट्स को पढ़ाने का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर कई टीचर्स और प्रोफेर्स ने फेसबुक लाइव को पढ़ाई का रास्ता बनाया हुआ है। फेसबुक लाइव द्वारा टीचर्स स्टूडेंट्स को पढ़ाई करवा रहे हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स भी फेसबुक लाइव से पढ़ाई करने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फेसबुक को जहां कई लोग जागरूकता के लिए प्रयोग कर रहे हैं, वहीं टीचर्स ने इसे पढ़ाई का जरिया बनाया हुआ है। स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के टीचर्स रोजाना फेसबुक पर दो से ढाई घंटे पढ़ाई करवा रहे हैं। एक दिन पहले स्टडेंट्स तैयार करते हैं सवाल

पीयू प्रोफेसर और सीनेटर प्रो. सुभाष शर्मा लॉकडाउन के बाद से फेसबुक लाइव पर क्लास लगा रहे हैं। वह अपने स्टूडेंट्स को लाइव क्लास का समय वाट्सएप के जरिये पहले ही बता देते हैं। वहीं स्टूडेंट्स के जो भी डाउट होते हैं, वह एक दिन पहले ही उन डाउट का नोट्स बनाकर रख लेते हैं। जब क्लास लगती है तो वह प्रो. सुभाष से अपने डाउट को क्लीयर कर लेते हैं। जूम एप के मुकाबले फेसबुक पर आसानी से होते हैं कनेक्ट

ज्यादातर टीचर्स ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जूम एप का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन फेसबुक, जूम एप के मुकाबले ऑनलाइन पढ़ाई का अच्छा साधन बन रहा है। स्टूडेंट्स का मानना है कि जूम में कनेक्टीविटी समस्या बहुत रहती है। वहीं फेसबुक पर सभी स्टूडेंट्स आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। पीयू के कई प्रोफेसर फेसबुक लाइव पर ही लेक्चर दे रहे हैं। हालांकि फेसबुक लाइव में स्टूडेंट्स केवल अपना प्रश्न लिखकर पूछ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी