सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मनन वोहरा करेंगे टीम चंडीगढ़ की कप्तानी

चार नवंबर से गुरुग्राम और लाहली (रोहतक) में खेले जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए टीम चंडीगढ़ की कप्तानी मनन वोहरा करेंगे। सपोर्ट स्टाफ सहित 25 सदस्यों की टीम बुधवार को गुरुग्राम के लिए रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:30 AM (IST)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मनन वोहरा करेंगे टीम चंडीगढ़ की कप्तानी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मनन वोहरा करेंगे टीम चंडीगढ़ की कप्तानी

जासं, चंडीगढ़ : चार नवंबर से गुरुग्राम और लाहली (रोहतक) में खेले जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए टीम चंडीगढ़ की कप्तानी मनन वोहरा करेंगे। सपोर्ट स्टाफ सहित 25 सदस्यों की टीम बुधवार को गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। एलीट ई ग्रुप में चंडीगढ़ के साथ हैदराबाद, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और सौराष्ट्र शामिल हैं। चंडीगढ़ की टीम अपना पहला मैच चार नवंबर को यूपी के खिलाफ खेलेगी। पांच नवंबर को अपना दूसरा मैच दिल्ली के साथ होगा। छह नवंबर को टीम अपने तीसरे मैच में हैदराबाद से भिड़ेगी। जबकि आठ नवंबर को चौथा मैच सौराष्ट्र के विरुद्ध होगा। नौ नवंबर को उत्तराखंड के साथ मुकाबला होगा। इन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह

मनन वोहरा (कप्तान), शिवम भांबरी, सरुल कंवर, अंकित कौशिक, कुनाल महाजन, गौरव पुरी, गुरिन्द्र सिंह, भागमेंदर लादेर, अर्पित सिंह, अर्जित सिंह, जसकरणदीप सिंह बुट्टर, राहुल शर्मा, जगजीत संधू, श्रेष्ठ निरमोही, परमेश कुमार, युवराज चौधरी, तरनप्रीत सिंह, जसकरनवीर सिंह सोही, गौरव गंभीर, अमृत लुबाना, राजीव नैयर (कोच), संदीप सिंह अरोड़ा (असिस्टेंट कोच), गिरिश भनोट (मैनेजर), सौरभ खंडेलवाल (फिजियो), सागर सूदन (ट्रेनर)। अर्सलान को टीम में नहीं मिली जगह

चंडीगढ़ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अर्सलान खान को टीम में शामिल नहीं किया गया, जबकि पिछले सीजन में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। अर्सलान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दो मैचों में 200 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए थे। जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 43.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए। अर्सलान रणजी ट्रॉफी के 7 मैचों में 504 रन बना चुके हैं, उन्होंने 72 की औसत से रन बनाए थे। अर्सलान अंडर-23 लेवल पर भी 5 शतक के साथ यूटीसीए के लिए 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ये एक रिकार्ड है।

chat bot
आपका साथी