Man Kaur Health Update: इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर की सेहत पहले से ज्यादा बेहतर, खा रहीं हल्का खाना

अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट मान कौर अब पहले से ज्यादा स्वस्थ्य हैं और उनकी स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। यह बात गुरु मनीष ने कही है। 105 साल की मान कौर का इलाज डेराबस्सी स्थित शुद्धि आयुर्वेद अस्पताल में गुरु मनीष की देखरेख में हो रहा है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 09:53 AM (IST)
Man Kaur Health Update: इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर की सेहत पहले से ज्यादा बेहतर, खा रहीं हल्का खाना
मान कौर से बातचीत करते गुरु मनीष।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। 105 वर्षीय ट्रैक-एंड-फील्ड इंटरनेशनल एथलीट मान कौर की स्वास्थ्य अब पहले से काफी ज्यादा ठीक है। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। वह इस समय डेराबस्सी स्थित शुद्धि आयुर्वेद अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अस्पताल के संचालक गुरु मनीष की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 

गुरु मनीष ने बताया कि उन्हें पहले पेट दर्द की शिकायत थी, लेकिन हमारी चिकित्सा से उनका दर्द कम हो गया है। उनकी उम्र अधिक होने के कारण कोई भी उनका इलाज करने के लिए तैयार नहीं था, इसलिए मैंने एथलेटिक्स में उनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज करने का फैसला किया। हम आयुर्वेद का उपयोग करके मुफ्त में उनका इलाज कर रहे हैं। उनका इलाज कर रहे डॉ. सुयश ने कहा कि सत्ववजयी चिकित्सा के अलावा हम उनकी उम्र के लिए उपयुक्त पंचकर्म चिकित्सा और आहार प्रबंधन के जरिये उन्हें ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं।

मान कौर इस वक्त हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंसेज (एचआइआइएमएस) में भर्ती हैं। एचआइआइएमएस भारत का एकमात्र ऐसा संपूर्ण चिकित्सा विज्ञान अस्पताल हैं जहां आयुर्वेद, एलोपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा आदि सहित विभिन्न चिकित्सा प्रणालियों के उचित समावेश से इलाज किया किया जाता है। मान कौर की देखरेख में जुटे आयुर्वेद चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है और अब उन्हें हल्का भोजन भी दिया जा रहा है ।

वर्ष 2016 में वे अमेरिकन मास्टर्स गेम की एक प्रतियोगिता में सबसे तेज सौ-वर्षीय खिलाड़ी बनीं। ऑकलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स 2017 में उन्होंने 74 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी की। वर्ष 2019 में उन्होंने पोलैंड में अपनी श्रेणी में चार ईवेंट - शॉट पुट, 60 मीटर स्प्रिंट, 200 मीटर और भाला फेंक में जीत हासिल की। वर्ष 2019 में फिर से, 103 साल की उम्र में उन्होंने मलेशिया में एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप में 200 मीटर डैश और शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता था।

chat bot
आपका साथी