Punjab IAS-PCS Transfer List: पंजाब में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS व 43 PCS अफसरों का तबादला

Punjab IAS-PCS Transfer List पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में 11 आइएएस व 43 पीसीएस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। पंजाब कांग्रेस में हुए फेरबदल को लेकर भी कई विधायकों के चहेते अधिकारी भी बदले गए हैैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:42 AM (IST)
Punjab IAS-PCS Transfer List: पंजाब में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS व 43 PCS अफसरों का तबादला
पंजाब में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल। सांकेतिक फोटो

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab IAS-PCS Transfer List: पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आइएएस और 43 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैैं। इनमें से ज्यादातर अधिकारियों का तबादला विधानसभा चुनाव को मुख्य रखते हुए किया गया है। पंजाब कांग्रेस में हुए फेरबदल को लेकर भी कई विधायकों के चहेते अधिकारी भी बदले गए हैैं।

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार आलोक शेखर को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग गया गया है। हुसन लाल को प्रमुख सचिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन व प्रमुख सचिव उद्योग विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी तरह सुमेर सिंह गुर्जर को कमिश्नर विकलांग और एडिशनल सेक्रेटरी फ्रीडम फाइटर, रविंद्र कुमार कौशिक को एमडी पनसप, दलजीत सिंह मांगट को कमिश्नर फिरोजपुर मंडल, दिलराज सिंह को सेक्रेटरी रेवेन्यू, भूपेंद्र सिंह को डायरेक्टर सोशल जस्टिस एंपावरमेंट एंड मायन्योरिटी, संदीप कुमार को एडीसी अर्बन लुधियाना व अतिरिक्त मुख्य प्रशासक गलाड़ा और आदित्य को एडिशनल कमिश्नर नगर निगम लुधियाना लगाया गया है।

वहीं, हरप्रीत सिंह को एसडीएम डेरा बाबा नानक, आकाश बंसल को एसडीएम खरड़, आनंद सागर शर्मा को प्रशासक कम ज्वाइंट कंट्रोलर प्रिंटिंग प्रेस पटियाला, संदीप सिंह को एडीसी जरनल पठानकोट और एडीसी अर्बन (अतिरिक्त चार्ज), वरिंदर पाल सिंह बाजवा को एसडीएम गुरदासपुर, नवरीत कौर को एसडीएम लहरागागा व मूनक उपमंडल (अतिरिक्त चार्ज), कनु थिंद को अतिरिक्त प्रशासक पालिसी पंजाब अर्बन डेवलपमेंट मोहाली और जशनप्रीत कौर गिल को इस्टेट अफसर पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी लगाया गया है।

सरकार ने चारुमिता को एसडीएम धर्मकोट, गीतिका सिंह को एसडीएम चमकौर साहब, नरेंद्र सिंह धालीवाल को सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी लुधियाना, बलबीर राज सिंह को एसडीएम जालंधर, राजेश कुमार शर्मा को एसडीएम अमृतसर टू, कालाराम कंसल को एसडीएम बुढलाडा, जय इंदर सिंह को एसडीएम कपूरथला, हिमांशु गुप्ता को एसडीएम फतेहगढ़ साहिब, जगदीश सहगल को एसडीएम लुधियाना वेस्ट, अलका कालिया को एसडीएम पट्टी, अमित गुप्ता को एसडीएम अबोहर, विनीत कुमार को एसडीएम लुधियाना, अंकुर महेंद्रू को ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम लुधियाना, स्वाति टीवाना को एसडीएम समाना, विकास हीरा को एसडीएम जगराओं, हरप्रीत सिंह अटवाल को एसडीएम जालंधर वन और राजेश कुमार शर्मा को असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर जीएसटी पटियाला तैनात किया है।

मनजीत कौर को एसडीएम खन्ना, रंजीत सिंह को एसडीएम सुलतानपुर लोधी, हरबंस सिंह (1) को एसडीएम अहमदगढ़, परमजीत सिंह (3) को एसडीएम फिल्लौर, रविंदर सिंह अरोड़ा को एसडीएम जालंधर, हरबंस सिंह (2) को एसडीएम एसएएस नगर, अमरिंदर सिंह मल्ली को एसडीएम फिरोजपुर, सूबा सिंह को एसडीएम जीरा और एसडीएम कलानौर (अतिरिक्त चार्ज), कन्नू गर्ग को एसडीएम नाभा, केशव गोयल को एसडीएम आनंदपुर साहिब व एसडीएम नंगल (अतिरिक्त चार्ज) नमन मार्कन को एसडीएम अमलोह, अर्शदीप सिंह लुबाना को एसडीएम अमृतसर और लाल विश्वास बैंस को एसडीएम शाहकोट लगाया गया है।

बलजिंदर सिंह ढिल्लों की सेवाएं स्थानीय निकाय विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर, विक्रमजीत सिंह एसडीएम समराला, करमजीत सिंह को सेक्रेटरी एग्जामिनेशन पंजाब सॢवस कमीशन पटियाला, जसप्रीत सिंह को एसडीएम सुनाम, संजीव कुमार को एसडीएम रायकोट और गुरबीर सिंह कोहली को असिस्टेंट कमिश्नर (शिकायत) मोगा व असिस्टेंट कमिश्नर (जर्नल) मोगा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी