महिला सुंदरकांड सभा चंडीगढ़ ने किया लाइब्रेरी का शुभारंभ, गरीबों को मुफ्त में बांटे चश्में

श्रीहनुमंत धाम मंदिर सेक्टर 40 में वार्षिक उत्सव स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ महीला सुंदरकांड सभा द्वारा गरीब लोगों को फ्री में नजर के चश्में वितरित किए गए। सभा द्वारा मंदिर परिसर में श्रीहनुमान जी की पूजा अर्चना व संकीर्तन किया गया।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:16 PM (IST)
महिला सुंदरकांड सभा चंडीगढ़ ने किया लाइब्रेरी का शुभारंभ, गरीबों को मुफ्त में बांटे चश्में
गरीब लोगों को चश्में वितरित करते सभा के सदस्य।

चंडीगढ़, जेएनएन। महिला सुंदरकांड सभा चंडीगढ़ की ओर से सेक्टर 40 स्थित श्रीहनुमंत धाम मंदिर में वार्षिक उत्सव समापन समारोह किया गया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष नीना तिवाड़ी के नेतृत्व में जरूरतमंद, असहाय, गरीब 300 लोगों मुफ्त में नजर के चश्में वितरित किए।

कार्यक्रम से सभा द्वारा मंदिर परिसर में श्रीहनुमान जी की पूजा अर्चना व संकीर्तन किया गया। इसके बाद सभा की अध्यक्ष नीना तिवाड़ी ने जरूरतमंद गरीब लोगों को उनकी कमजोर आंखों के लिए चश्में वितरित किए। इस अवसर मंदिर में सेल्फ स्टडीज लाईब्रेरी का किया शुभारंभ भी किया गया। इसमें स्टूडेंट्स शांत वातावरण में पढ़ सकते हैं।

महिला सुंदरकांड सभा और श्रीहनुमंत धाम मंदिर की अध्यक्ष नीना तिवाड़ी ने बताया कि श्रीहनुमंत धाम मंदिर में वार्षिक उत्सव पिछले कई वर्षों से मनाते आ रहे हैं। यह कार्यक्रम 20 दिन तक मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाता है। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के कारण इस उत्सव को सभा ने एक नए अंदाज में मनाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत जरूरतमंद गरीब लोगों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए।

उन्होंने बताया कि श्रीहनुमंत धाम मंदिर में वार्षिक उत्सव स्थापना दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है, जिससे लोगों को एक नई ऊर्जा मिलती है। क्योंकि पंचमुखी वीर हनुमान जी प्रत्येक व्यक्ति के संकटों को क्षण भर में दूर कर देते हैं।  इस अवसर पर रिटायड डायरेक्टर विजय लक्ष्मी कांसल तथा एमआइजी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान खोसला ने भी अपने विचार रखे और सभा के इस प्रकार के सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर रंजू ग्रोवर, प्रेम लत्ता, पाल शर्मा, सुदर्शन शर्मा, ऊषा सिंगला, सुमन जैन, सिंगारनी देवी, सुशीला केसर, गायत्री देवी, सरला देवी व अन्य सभा सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी