लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा के हवाले पश्चिमी कमान, इन चार राज्यों की सीमा सुरक्षा का जिम्मा

इससे पहले देवेंद्र शर्मा वेस्टर्न सेक्टर में आर्मर्ड रेजिमेंट आर्मर्ड ब्रिगेड और इनफेंट्री डिविजन की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह भूटान में भारतीय मिलिट्री ट्रेनिंग टीम के सदस्य और पश्चिमी अफ्रीका यूनाइटिड नेशन के मिशन में बतौर मुख्य सैन्य अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:56 AM (IST)
लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा के हवाले पश्चिमी कमान, इन चार राज्यों की सीमा सुरक्षा का जिम्मा
पदभार ग्रहण करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने पश्चिमी कमान के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने सोमवार को पश्चिमी कमान मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार ग्रहण किया। पंचकूला के चंडीमंदिर स्थित वेस्टर्न कमांड में उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने वीर स्मृति पर जाकर पश्चिमी कमान के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। वह पिछले तीन दशकों से अलग -अलग पदों पर रहकर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इससे पहले देवेंद्र शर्मा वेस्टर्न सेक्टर में आर्मर्ड रेजिमेंट, आर्मर्ड ब्रिगेड और इनफेंट्री डिविजन की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह भूटान में भारतीय मिलिट्री ट्रेनिंग टीम के सदस्य और पश्चिमी अफ्रीका यूनाइटिड नेशन के मिशन में बतौर मुख्य सैन्य अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देवेंद्र शर्मा को उनकी वीरता व बेहतरीन सेवाओं के लिए सेना मेडल व यूनाइटिड नेशनल की तरफ से प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।

लंबे बॉर्डर की रक्षा करती है पश्चिमी कमान

पश्चिमी कमान का हैड क्वार्टर चंडीमंदिर में स्थित है। पश्चिमी कमान देश की पश्चिमी व उत्तरी सीमाओं की रक्षा करता है। इन सीमाओं में पंजाब के साथ लगता पाकिस्तान का लंबा बॉर्डर, हरियाणा, दिल्ली समेत हिमाचल और जम्मू के साथ चीन का बॉर्डर शामिल है। पश्चिमी कमान की यूनिट्स में सेकंड सैन्य दल अंबाला, नौंवा सैन्य दल योल, ग्यारवां सैन्य दल जालंधर और 40वां तोप सैन्य दल अंबाला शामिल है। चीन सीमा पर चल रहे विवाद को देखते हुए बतौर पश्चिमी कमान कमांडर एन चीफ देवेंद्र शर्मा की भूमिका अहम हो जाती है।

chat bot
आपका साथी