चंडीगढ़ में आठ जून से शुरू होगी बसों की लॉन्ग रूट सर्विस, अभी ऑनलाइन ही मिलेगी टिकेट

काउंटर से किसी को कोई टिकट नहीं मिलेगा। ऑनलाइन टिकट के बाद ही बस में चंडीगढ़ से बाहर कहीं भी सफर किया जा सकेगा

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:07 PM (IST)
चंडीगढ़ में आठ जून से शुरू होगी बसों की लॉन्ग रूट सर्विस, अभी ऑनलाइन ही मिलेगी टिकेट
चंडीगढ़ में आठ जून से शुरू होगी बसों की लॉन्ग रूट सर्विस, अभी ऑनलाइन ही मिलेगी टिकेट

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग लंबे रूट वाली बसों की सर्विस आठ जून से शुरू करने जा रहा है। शुरुआत में बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही बिठाई जाएंगी। इसके साथ ही बसों की यह सर्विस अभी रात में उपलब्ध नहीं होगी। दिन के समय ही चंडीगढ़ से दूसरे राज्यों में बसों की सभी शुरू होंगी। सेक्टर-43 आईएसबीटी से बसों का ऑपरेशन होगा। अभी टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। काउंटर से किसी को कोई टिकट नहीं मिलेगा। ऑनलाइन टिकट के बाद ही बस में चंडीगढ़ से बाहर कहीं भी सफर किया जा सकेगा

8 जून से बिना अपॉइंटमेंट के होगी गाड़ियों की पासिंग

आठ जून से गाड़ियों की पासिंग बिना अपॉइंटमेंट की होगी। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट व्हीकल लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट मणिमाजरा सर्कस ग्राउंड में हर शनिवार होगा। फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए यह टेस्ट करवाया जाएगा।

हाई कोर्ट में अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी सुनवाई

कोविड-19 के प्रभाव के चलते पिछले लगभग अढाई महीने से अवरोधित न्याय व्यवस्था का मार्ग थोड़ा और सुगम बनाते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने अगले सप्ताह से सामान्य फाइलिंग की व्यवस्था आरंभ करने के आदेश दिए हैं। दीवानी और अन्य मामले तथा अपीलें भी दायर की जा सकेंगी, परंतु इसके लिए काउंटरों, लैन नेटवर्क और शैड आदि की व्यवस्था करने में कुछ समय लग सकता है। पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल ने हाल ही में मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर हाई कोर्ट समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की अदालतों में सामान्य कार्य व्यवस्था बहाल करने की मांग की थी।

 
chat bot
आपका साथी