चंडीगढ़ में लाइव वायर कोचिंग सेंटर ने पीपीसी को 25 रनों से हराया, मैन ऑफ द मैच हरविंदर नैन ने बनाए 70 रन

चंडीगढ़ में सेक्टर-44 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में नो टेंशन-हैव फन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। लाइववायर कोचिंग सेंटर ने पंचकूला क्रिकेट क्लब (पीसीसी) को हराया। लाइव वायर कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:57 AM (IST)
चंडीगढ़ में लाइव वायर कोचिंग सेंटर ने पीपीसी को 25 रनों से हराया, मैन ऑफ द मैच हरविंदर नैन ने बनाए 70 रन
चंडीगढ़ में लाइव वायर कोचिंग सेंटर ने पीपीसी को हराया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। लाइववायर कोचिंग सेंटर ने पंचकूला क्रिकेट क्लब (पीसीसी) को 25 रन से हराया। सेक्टर-44 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित नो टेंशन-हैव फन क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइव वायर कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हरविंदर नैन ने 38 गेंदों में तीन छक्के व 11 चौके लगाकर 70 रन बनाए। उनके अलावा डॉ. एआर लूथरा, साहिल राणा ने 23 रन, अंकुश अरोड़ा ने 20 रन और पंकज ने नाबाद 30 रन बनाए। वहीं पराजित टीम की तरफ से ललित ने 32 रन देकर दो विकेट, यतिन ने 13 रन देकर एक विकेट, शुभम ने 18 रन देकर एक विकेट और अभिनव ने 33 रन देकर एक विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचकूला क्रिकेट क्लब 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी और मैच 25 रन से हार गई । टीम की तरफ से तरफ से मोहित ने 56 रन, हार्दिक ने 24 रन और कैप्टन शुभम ने नाबाद 22 रन बनाए। विजेता टीम की तरफ से कमल ने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हरविंदर नैन ने 27 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा साहिल ने 12 रन देकर एक विकेट, अंकुश ने 31 रन देकर एक विकेट, पंकज ने 33 रन देकर एक विकेट और अर्सलान खान ने 40 रन देकर एक विकेट लिया। विजेता टीम के हरविंदर नैन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दिया गया।

chat bot
आपका साथी