Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में Rapid Antigen Test शुरू, शहर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए

मनीमाजरा के पीपलीवाला टाउन में 6 घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। धनास ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में भी एक एक ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:05 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:36 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में Rapid Antigen Test शुरू, शहर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में Rapid Antigen Test शुरू, शहर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]। शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पीजीआइ ने शहर में रैपिट एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया है। 20 मिनट के अंदर ही अब मरीज की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी। सोमवार को पहले दिन शहर में 37 लोगों का रैपिड एंटीजन तकनीक से कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें दो लोग पॉजिटिव निकले। एक मरीज चंडीगढ़ और दूसरा पंजाब का रहने वाला था। पुरानी तकनीक यानी आरटी-पीसीआर के जरिए किए गए कोरोना टेस्ट में सोमवार को 42 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। हालांकि कुल 43 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए।

शहर में अभी तक 1,159 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 706 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 433 है, इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ये 43 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को शहर में जो 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में 15 साल का बच्चा, सात साल का बच्चा, बुड़ैल में 42 साल की महिला, मलोया में 30 साल की युवती और 28 साल का युवक, कजहेड़ी में 40 साल का पुरुष और 23 साल की युवती, हरियाणा के बरवाला में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सेक्टर-22 की 53 साल की महिला, सेक्टर-56 में पांच साल की बच्ची, सात साल का बच्चा, 29 साल का युवक और 20 साल का युवक, मनीमाजरा में 29 साल का युवक, सेक्टर-35 में 22 साल की युवती, 19 साल की युवती, 17 साल का युवक और 43 साल की महिला, सेक्टर-51 में 34 साल की महिला, 70 साल का बुजुर्ग, पांच महीने का बच्चा और 65 साल की बुजुर्ग शामिल हैं।

खुड्डा लाहौरा में 27 साल के दो युवक, रायपुर खुर्द में 23 साल का युवक, पीजीआइ में इलाज के दौरान संक्रमित हुई बुड़ैल की 50 साल की महिला, नयागांव में संक्रमित मरीज के संपर्क में 23 साल की युवती, रामदरबार में 52 साल का पुरुष, धनास में 50 साल की महिला, सेक्टर-23 में 29 साल की युवती, सेक्टर-38 में 43 साल का पुरुष, सेक्टर-51 में 22 साल का युवक, सेक्टर-34 में 25 साल की युवती, सेक्टर-20 में 28 साल का युवक, रायपुर खुर्द में 28 साल का युवक, सेक्टर-20 में 28 साल की युवती, 31 साल का पुरुष, सेक्टर-8 में 26 साल का युवक, सेक्टर-45 में 29 साल की युवती, बुटरेला में 51 साल का पुरुष, सेक्टर-10 में 27 साल की युवती, सेक्टर-41 में 66 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-7 में 46 साल का पुरुष और रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए  बापूधाम कॉलोनी में 16 साल का नाबालिग कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

आठ कोरेाना मरीज हुए ठीक

सूद धर्मशाला से मनीमाजरा का 60 साल का बुजुर्ग, पीजीआइ से सेक्टर-41 का 29 साल का युवक, बापूधाम कॉलोनी का 46 साल का पुरुष, होम आइसोलेशन से सेक्टर-63 की 29 साल की युवती, सेक्टर-22 का 50 साल का पुरुष, सेक्टर-30 का 75 साल का बुजुर्ग, 60 साल की बुजुर्ग और 35 साल की कोरोना संक्रमित महिला को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

75 लोगों के सैंपल भेजे जांच के लिए

सोमवार को कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 75 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। शहर में अभी तक 14,778 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। इनमें से 13,541 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

------------

पीपलीवाला टाउन और धनास में बने दो कंटेनमेंट जोन

इधर, चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना मामले बढ़ने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की शुरुआत कर दी है। मनीमाजरा के पीपलीवाला टाउन में 6 घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पीपलीवाला टाउन में हाउस नंबर 320, 321, 321बी, 325, 327/1 और 327/3 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

इसके अलावा धनास ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में टॉप फ्लोर 106 सी ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यूटी प्रशासन की कोरोना टेक्निकल कमेटी ने इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित करने का सुझाव दिया था। इसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन मनोज कुमार परिदा ने आधिकारिक आदेश जारी किए। 4 अगस्त से यह सभी घर कंटेनमेंट जोन में रहेंगे। इस दौरान किसी को आवाजाही की मंजूरी नहीं होगी। प्रशासन जरूरत का सभी सामान यहीं पर उपलब्ध करवाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी।

मोहाली में मिले 20 और केस

उधर, सोमवार को मोहाली में कोरोना के 20 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, 20 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी