Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 43, मोहाली में रिकॉर्ड 62 और पंचकूला में 27 केस मिले

Live Chandigarh Coronavirus Update ट्राईसिटी में काेराेना से हालात बेकाबू हाेते जा रहे हैं। यूटी प्रशासन अाैर सेहत विभाग बढ़ते मामलाें काे राेकने में नाकाम साबित हाे रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:32 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 43, मोहाली में रिकॉर्ड 62 और पंचकूला में 27 केस मिले
Live Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में 43, मोहाली में रिकॉर्ड 62 और पंचकूला में 27 केस मिले

चंडीगढ़/मोहाली, जेएनएन। बुधवार को ट्राई सिटी में 132 कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए। अकेले चंडीगढ़ शहर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। शहर में अभी तक 1270 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 715 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 534 हैं। नए मामलों में पीजीआइ, जीएमसीएच-32, सेक्टर-पुलिस लाइन और सेक्टर-22 मोबाइल मार्केट में पिछले दिनों आए कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से शहर में अभी तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को ये 43 नए केस आए सामने

बुधवार को शहर में रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सेक्टर-41 में 79 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-22 मोबाइल मार्केट में काम करने वाला डड्डूमाजरा का 32 साल का पुरुष, पीजीआइ में आए कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में सेक्टर-41 की 63 साल की बुजुर्ग, कॉस्मो हॉस्पिटल में संक्रमित मरीज के संपर्क में आई सेक्टर-52 की 46 साल की महिला, सेक्टर-40 में 65 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-19 कम्युनिटी सेंटर में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सेक्टर-24 का 53 साल का पुरुष, सेक्टर-26 पुलिस लाइन में संक्रमित मरीज के संपर्क में आया सेक्टर-42 का 52 साल का पुरुष, धनास में एक परिवार के तीन लोग, इनमें 30 साल का युवक, 35 साल की महिला और 61 साल का बुजुर्ग शामिल हैं।

बुड़ैल में साढ़े सात साल का बच्चा और 35 साल का पुरुष, हल्लाेमाजरा में 40 साल का पुरुष, 15 साल का बच्चा, 10 साल का बच्चा और 65 साल की बुजुर्ग, बुड़ैल में ही 35 साल की महिला, 13 साल का बच्चा, 12 साल की बच्ची, 45 साल का पुरुष, 40 साल की महिला, 25 साल का पुरुष संक्रमित मिले हैं।

सेक्टर-43 में 28 साल का युवक, 20 साल का युवक और 25 साल की युवती, पीजीआइ में काम करने वाला खुड्डा लाहौरा का 25 साल का नर्सिंग आफिसर, पीजीआइ की 27 साल की नर्सिंग आफिसर, सेक्टर-47 में 18 साल का युवक, जीएमसीएच-32 में काम करने वाली 25 साल की युवती, सेक्टर-41 में 23 साल का युवक, रायपुर खुर्द में 22 साल की युवती, सेक्टर-46 में 58 साल का पुरुष, सेक्टर-34 में 35 साल का पुरुष, सेक्टर-22 सिविल अस्पताल में काम करने वाले संक्रमित मरीज के संपर्क में आया कजहेड़ी का 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

इसके अलावा, सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में 25 साल की युवती, सेक्टर-40 में 49 साल की महिला, सेक्टर-43 में 64 साल की बुजुर्ग, हल्लोमाजरा में 37 साल की महिला, सेक्टर-39 में 49 साल का पुरुष, सेक्टर-28 में 28 साल का युवक, सेक्टर-45 में 40 साल का पुरुष, बुड़ैल में 22 साल की युवती और पीजीआइ में काम करने वाली सेक्टर-30 की 40 साल की हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित पाई गई है।

74 लोगों के सैंपल भेजे जांच के लिए

बुधवार को शहर में जो 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, उनके संपर्क में आए 74 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट वीरवार को आएगी। शहर में अभी तक 15,611 लोगों के कोराेना सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। इनमें से 14,264 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मोहाली में रिकॉर्ड 62 केस मिले

बुधवार को मोहाली में कोरोना के रिकॉर्ड 62 पॉजिटिव केस एक साथ रिपोर्ट किए गए। वहीं, दस लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार पहुंच गया है। कुल केस 1051 हो गए हैं। एक्टिव केस 445 हैं। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

पंचकूला में 27 नए केस

पंचकूला में मंगलवार रात से अब तक 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 27 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला जिले के 22 व 5 बाहरी जिलों के हैं। ताजा मामले पिंजौर, रामगढ़ व पंचकूला के सेक्टर 6, 7, 9, 10, 12A , 15, 16, 20 से हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। संपर्क में आए लोगों की लिस्ट भी बनाई जा रही है। इन्हें भी ट्रेस करके क्वारंटाइन किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी