Live Chandigarh Coronavirus News update: हरियाणा डिप्टी सीएम चौटाला के पीए सहित 16 नए कोरोना पॉजिटिस केस दर्ज

Live Chandigarh Coronavirus News update ताजा मामलों के साथ चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 635 हो गई है एक्टिव केस 148 हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:41 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus News update: हरियाणा डिप्टी सीएम चौटाला के पीए सहित 16 नए कोरोना पॉजिटिस केस दर्ज
Live Chandigarh Coronavirus News update: हरियाणा डिप्टी सीएम चौटाला के पीए सहित 16 नए कोरोना पॉजिटिस केस दर्ज

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पीए सहित शहर में वीरवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। वीरवार को सेक्टर-2 में सरकारी कोठी नंबर-48 में हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पीए कोरोना संक्रमित पाए गए। वीरवार को चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हरियाणा डिप्टी सीएम के इस सरकारी अावास को सेनेटाइज किया।  इन 16 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) की 52 साल की नर्सिंग आफिसर भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

पिछले 15 दिनों में शहर में 195 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। जबकि इस बीच पांच लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में अभी तक 635 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 476 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 148 एक्टिव कोरेाना मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

वीरवार को जो 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। उनमें से मनीमाजरा में एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 24 साल का युवक, 21 साल की युवती, 26 साल का युवक, 27 साल की युवती और 52 साल का पुरुष संक्रमित पाया गया। सेक्टर-52 में 42 साल का पुरुष, सेक्टर-45 में 26 साल की युवती, सेक्टर-27 में 64 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-31 में 42 साल का पुरुष और तीन साल की बच्ची, सेक्टर-48 में 45 साल की महिला और 16 साल का नाबालिग,  मनीमाजरा में 17 साल का युवक, सेक्टर-32 में 52 साल की महिला, सेक्टर-46 में 24 साल की युवती और धनास में दो साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई।

17 कोरोना पॉजिटिव हुए डिस्चार्ज

वीरवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वीरवार को पीजीआइ से सेक्टर-38 के 67 साल के बुजुर्ग, पीजीआइ की 30 साल की महिला, सेक्टर-40 की 35 साल की महिला, धनवंतरी से सेक्टर-20 की 26 साल की युवती, सेक्टर-30 के 57 साल के पुरुष, 16 साल की नाबालिग, 55 साल की महिला, 26 साल की युवती, 22 साल की युवती, दड़वा का 43 साल का पुरुष, 15 साल की नाबालिग, 11 साल की बच्ची, सेक्टर-20 के 25 साल के युवक, बेहलाना के 37 साल के पुरुष, दड़वा के 40 साल के पुरुष, सूद धर्मशाला से सेक्टर-42 के 24 साल के युवक और सेक्टर-40 के 44 साल की कोरेाना संक्रमित महिला को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन लोगों को अगले सात दिन के लिए होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है।

47 लोगों के सैंपल भेजे जांच के लिए

वीरवार को जो 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। उनके संपर्क में आए 47 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के वीरवार को भेजे गए। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। शहर में अभी तक 10,244 लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। इनमें से 9,560 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि रैपिड सैंपलिंग के जरिए अभी तक 11,165 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

मोहाली में भी मिले 16 नए केस

इधर, मोहाली में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 11 दमकल विभाग के कर्मी की बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उक्त पॉजिटिव मरीज प्राइवेट अस्पताल में बतौर नर्स काम करती है और परिवार के साथ सेक्टर 38 स्थित फायर ब्रिगेड आफिस में बने मकान नंबर छह में रहती है। लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मकानों को सील कर दिया है और परिजनों के कोरोना के टेस्ट हो रहे है। वहीं, दमकल विभाग सेक्टर 11 के  कर्मियों का भी कोरोना टेस्ट होगा। इधर, वीरवार को पंचकूला में 19 नए केस मिले हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी