Live Chandigarh Coronavirus News update: चंडीगढ़ में एक दिन में सबसे ज्यादा 29 और मोहाली में 31 नए केस

Live Chandigarh Coronavirus News update चंडीगढ़ में अब तक 423 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना पेशेंट 157 हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:04 PM (IST)
Live Chandigarh Coronavirus News update: चंडीगढ़ में एक दिन में सबसे ज्यादा 29 और मोहाली में 31 नए केस
Live Chandigarh Coronavirus News update: चंडीगढ़ में एक दिन में सबसे ज्यादा 29 और मोहाली में 31 नए केस

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। सोमवार शाम शहर में एक साथ आये 29 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। ताजा मामलों के साथ शहर में अभी तक 588 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 6 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। शहर में अब तक 423 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना पेशेंट 157 हैं।

लापरवाही से बढ़ रहे केस

लोगों की लापरवाही के कारण चंडीगढ़ में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यहां तक की प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से शहर में बीते एक महीनें में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन कोरोना महामारी को रोकने के लिए अपने स्तर पर नियम और कानून बना रहा है। लेकिन जमीनी स्तर पर इन नियमों व कानून का पालन नहीं हो रहा है। इस ओर प्रशासन का काेई ध्यान नहीं है।

ये 29 लोग सोमवार को पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सेक्टर-21 में 45 साल की महिला और 23 साल का युवक, सेक्टर-46 में 52 साल की महिला, सेक्टर-45 में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 68 साल का बुजुर्ग, 38 साल की महिला, 67 साल की बुजुर्ग, 36 साल की महिला शामिल हैं। धनास में 22 साल का युवक, रामदरबार में 30 साल की युवती, मनीमाजरा में 47 साल का पुरुष, 48 साल की महिला और 60 साल का बुजुर्ग, सेक्टर-52 में छह साल का बच्चा, 39 साल का पुरुष, सेक्टर-32 में 14 साल की नाबालिग, 11 साल का बच्चा, 17 साल की युवती और 39 साल की महिला, मनीमाजरा में एक ही परिवार में 22 साल की युवती, 31 साल की महिला, 23 साल की युवती और 38 साल की महिला, सेक्टर-45 में 43 साल का पुरुष, सेक्टर-50 में छह साल का बच्चा, 50 साल की महिला, 35 साल की महिला, 35 साल की महिला, सेक्टर-45 में 43 साल की महिला, सेक्टर-32 में 63 साल की बुजुर्ग और 12 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

सेक्टर-45 में एक ही परिवार में 20 से ज्यादा नए केस

सेक्टर-45 में एक ही परिवार के अभी तक 20 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस परिवार के बाकी सदस्यों के अलावा घर के पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। परिवार के जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्हें अलग जगह अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

छह मरीज और हुए स्वस्थ

सोमवार को सेक्टर-26 की 65 साल की बुजुर्ग महिला और 12 साल के बच्चे को सेक्टर-22 के सूद धर्मशाला से डिस्चार्ज किया गया। पीजीआइ से सेक्टर-41 की 22 साल की युवती, 54 साल की महिला और चंडी मंदिर कमांड अस्पताल से सेक्टर-31 की 32 साल की महिला और डेढ़ महीने की बच्ची को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन लोगों को अगले सात दिन के लिए होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है।

38 लोगों के सैंपल भेजे टेस्टिंग के लिए

साेमवार को जो 29 पॉजिटिव केस मिले, उनके संपर्क में आए 38 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। इन लोगों की रिपोर्ट मंगलवार सुबह आएगी। शहर में अभी तक 9722 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमें से 9094 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि शहर में अभी तक रैपिड सैंपलिंग के जरिए अभी तक 10,492 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

मोहाली में कुल केस बढ़कर 423 हुए

मोहाली। सोमवार को मोहाली में कोरोना के 31 नए केस सामने आए हैं। जिले में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 423 हो गए हैं। इनमें से 145 अभी सक्रिय है और 271 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं अभी तक जिले में सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार को मोहाली में 26 अाैर चंडीगढ़ में 10 नए पॉजिटिव मामले सामने अाए ।

मोहाली में इन इलाकों से हैं नए मरीज

नए मरीजों में खरड़ से 82 वर्षीय बुजुर्ग, 33 साल की महिला और 11 साल का बच्चा, मोहाली के सेक्टर-116 से 60 वर्षीय महिला और एक चार साल का बच्चा, फेज 3बी1 से 38 साल की महिला, फेज-4 से 80 वर्षीय बुजुर्ग और 59 साल का शख्स, कुंबरा से 22 वर्षीय युवती, सेक्टर-97 से 67 साल का बुजुर्ग और 35 साल की महिला, बलोंगी से 40 साल का पुरुष, लालड़ू से 55 साल की महिला, 20 वर्षीय युवती, 25 साल की युवती, पीरमुछल्ला से 17 साल की लड़की, 36 साल की महिला, 20 साल का युवक,16-16 साल के दो लड़के, 35 साल का व्यक्ति, डेराबस्सी की अविनाश कॉलोनी से 45 साल का पुरुष,19 साल का लड़का, 50 वर्षीय व्यक्ति, 19 साल का लड़का, 52 साल का पुरुष, खरड़ के दशमेश नगर से 70 साल का बुजुर्ग, मोहाली के सेक्टर-88 से 50 साल की महिला, फेज 3बी2 से 45 साल का व्यक्ति, फेज-6 से 64 साल का बुजुर्ग, खरड़ के सन्नी एन्क्लेव से 51 साल का व्यक्ति शामिल हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी